अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि गांव पिराना से बापूलाल चंपालाल कारूलाल की काकीजी वजेराम खेमराज की माताजी शिवनारायण मदन गुर्जर (मंडल अध्यक्ष भाजपा) मुकेश दशरथ कमलेश गणपत की दादीजी स्वर्गीय वर्दीचंद जी की धर्मपत्नी "श्रीमती भवरी बाई" का स्वर्गवास हो गया है।
जिनकी शवयात्रा आज 11:00 बजे निज निवास ग्राम पिराना से निकाली जावेगी।
शोकाकुल:- समस्त पीराना (गुर्जर) परिवार ग्राम पिराना तहसील जीरन जिला नीमच (म.प्र.)