लगभग 38 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मिली लाश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मोके पर मामला डीकेन चोकी के दड़ौली का

संजय नागौरी December 8, 2024, 1:20 pm Technology

दड़ौली। जावद तहसील के डीकेन चौकी अंतर्गत ग्राम रामनगर में एक महिला की संदिग्ध हालात मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का नाम ललिता पति दिनेश भील उम्र लगभग 38 वर्ष बताई जा रही है। महिला यहां पर अपने पति के साथ मजदूरी के लिए पिछले दो तीन वर्षों से रह रही थी।

इसका पूरा परिवार तहसील जावद अंतर्गत बरखेड़ा जाट गांव का बताया जा रहा है। पड़ोसी ने बताया कि दोनों पति पत्नी एक शादी में से बीती रात्रि में ही आए थे। आज उन्हें एक बारात में जाना था। फिलहाल पति घर पर नहीं मिला है। ऐसे में सुचना मिलने पर नीमच सीएसपी अभिषेक रंजन, रतनगढ़ टी आई बी एस मोरे,, डीकेन चौकी प्रभारी गोपाल तनान पहुंच चुके है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी है।

Related Post