Latest News

मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत 15 प्रकरणों 25 आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

Neemuch headlines December 4, 2024, 8:02 am Technology

नीमच । पुलिस मुख्यालय स्तर से मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 14.11.2024 से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है अभियान का उददेश्य मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ सेवन के दुष्परिणामों को रोकना है मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध जारी विशेष अभियान के तहत श्री अंकित जायसवाल पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

जिला पुलिस नीमच द्वारा अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुल 15 प्रकरणों में 25 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के तहत कुल 1037 किलोग्राम अबैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, 2.800 किलोग्राम अबैध मादक पदार्थ अफीम, 62.550 किलोग्राम गांजा एवं मादक पदार्थ की तस्करी में उपयोग में लाये गये कुल 10 चार पहिया वाहन जिसमें 02 अल्टो कार, 01 सेन्ट्रो कार, 01 ईको कार, 01 पिकअप वाहन, 01 स्कार्पियो, 01 ब्रेजा कार 01 स्विफ्ट कार, 01 मारूति बैगनार एवं 01 टाटा एस लोडिंग टैम्पो जप्त किया गया है.

जप्त किये गये मादक पदार्थ की कीमत लगभग 01 करोड एवं जप्त किये गये वाहनों की कीमत लगभग 50 लाख रूपये है अभियान के तहत कार्यवाही में थाना नीमचकेन्ट 03 प्रकरण, नीमचसिटी 02 प्रकरण, रतनगढ 03 प्रकरण, जावद 01 प्रकरण, जीरन 01 प्रकरण, मनासा- 03 प्रकरण, कुकडेश्वर 01 प्रकरण, सिंगोली 01 प्रकरण शामिल है। पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा व्यक्त किया गया है। कि मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही एवं मादक पदार्थ सेवन के दुष्परिणामों को रोकने हेतु मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध नीमच पुलिस की उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। 

Related Post