नीमच । एथलेटिक एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें रनिंग, वॉकिंग, जंपिंग, थ्रोइंग जैसी कई स्पर्धाएं शामिल है। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों की शारीरिक क्षमता, कौशल और सहनशक्ति को परखना और बढ़ावा देना होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ मुख्यालय के निर्देशानुसार एल.एल.सी. खुप, उप महानिरीक्षक के कुशन मार्गदर्शन में और ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, नीमच की मेजबानी में 27 से 30 नवम्बर 2024 तक एथलेटिक प्रतियोगिता-2024 का शानदार आयोजन किया गया।
इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सेक्टर, केरिपुबल के परिचालनिक क्षेत्राधिकार में स्थित बटालियनों एवं ग्रुप केन्द्रों कुल 08 टीमों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का विधिवत समापन 30 नवम्बर 2024 शनिवार को एक भव्य समारोह के साथ किया गया। एथलेटिक प्रतियोगिता-2024 में प्रथम स्थान प्रथम बटालियन नीमच, द्वितीय स्थान 148 बटालियन तथा तृतीय स्थान 123 बटालियन द्वारा प्राप्त किया गया। समापन समारोह में डॉ. साकिब खान, चिकित्सा अधिकारी, संयुक्त अस्पताल, केरिपुबल, नीमच बतौर मुख्य अतिथि रहे। श्री एल.एल.सी. खुप, उप महानिरीक्षक ग्रुप केंद्र तथा मुख्य अतिथि डॉ. साकिब खान द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीमों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों को भी मेडल प्रदान किए गए। उन्होंने अपने उद्बोधन में विजेता टीम एवं अन्य टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं तथा खेल भावना से खेल के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और अपने बेहतर खेल से सीआरपीएफ का नाम रोशन करने की उम्मीद भी जाहिर की।
सेक्टर स्तर हेतु चयनित खिलाडियों को विशेष बधाई दी। विजेता टीम अगले चरण में आयोजित होने वाली सेक्टर स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेगीं। एथलेटिक प्रतियोगिता-2024 के भव्य समापन समारोह के दौरान ग्रुप केन्द्र, नीमच के स्पोर्टस अधिकारी श्री देविन्द्र सिंह नेगी, उप कमांडेंट, श्री जी. दिनेश, उप कमाण्डेट सहित कैम्पस के अन्य राजपत्रित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, खिलाड़ी एवं जवान मौजूद रहे।