भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 269 रनों की करारी मात दी थी। वहीं अब 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी होती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल टीम में शुभमन गिल और रोहित शर्मा की वापसी होना है। ऐसे में किन दो प्लेयर्स को टीम से बाहर किया जाएगा। वहीं अब सवाल उठ रहा है कि वह दो प्लेयर कौन से होंगे। हालांकि पहले मैच में ध्रुव जुरेल इतना खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। ऐसे में उनकी प्लेइंग 11 पर खतरा मंडरा रहा है।
रोहित और शुभमन की होगी वापसी दरअसल पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी। वहीं अब रोहित शर्मा जो भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान है। ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। पहले मैच में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था और दोनों पारियों में अच्छा स्कोर बनाया था। ऐसे में अगर रोहित शर्मा टीम में लौटते हैं तो केएल राहुल को बाहर जाना पड़ सकता है। ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल से बाहर होने का सच आया सामने, जानिए पंत को लेकर क्या बोले पार्थ जिंदल ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11 वहीं शुभमन गिल भी दूसरे मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में सवाल उठ रहा है की टीम से किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा। दरअसल पहले मैच में यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे मैच में यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम को मजबूती देंगे। टीम में केएल राहुल की भी जगह बन सकती है। हालांकि नीतीश रेड्डी या ध्रुव जुरैल को बाहर जाना पड़ सकता है।