30 नवंबर को स्वर्गीय राजीव जी दीक्षित जयंती का आयोजन

Neemuch headlines November 29, 2024, 8:22 am Technology

नीमच ग्राम गिरदौड़ा के समीप (कानाखेड़ा मार्ग) स्थित पंचमुखी बालाजी धाम के प्रांगण में स्वदेशी से स्वालंबन का जन जागरण करने वाले भारत स्वाभिमान के प्रणेता पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से संबद्ध भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के राष्ट्रीय महा सचिव स्वर्गीय राजीव जी दीक्षित के जन्मोत्सव एवं प्रभु मिलन के अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला नीमच द्वारा भारत का स्वाभिमान बढ़ाने के लिए भारतीय वैदिक जीवन पद्धति का मुख्य आधार घर- घर योग को पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त समारोह का आयोजन किया जा रहा है!

आयोजन में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी कमला शंकर भट्ट जीरन, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी मीना जायसवाल, किसान सेवा समिति जिला प्रभारी विष्णु देव शर्मा, युवा भारत जिला प्रभारी योगाचार्य आनंद शर्मा, जिला योग समिति अध्यक्ष गुणवंत गोयल सहित नीमच जिले के समस्त योग शिक्षक एवं योगनिष्ठ भाई बहन भाग लेंगे! उपरोक्त आयोजन में प्रातः 8: 00 से 9 : 00 बजे तक योग कार्यशाला, 9:00 बजे से अंकुरित व प्राकृतिक अल्पाहार 10:00 बजे से उपस्थित समूह को प्राकृतिक जीवन शैली जो भारतीय जीवन पद्धति का मुख्य अंग है उसके संबंध में स्वर्गीय श्री राजीव जी दीक्षित के विचारों पर समसामयिक गोष्ठी; जो भारतीय परंपराओं को पुनर्जीवित कर स्वदेशी से स्वालंबन की ओर बढ़ाने का सहज सुगम मार्ग प्रशस्त करती है विषय पर बौद्धिक का आयोजन होगा 11 बजे हवन शांति एवं प्रसादम् प्राकृतिक आहार होगा! मान्यवर डॉक्टर राजीव जी दीक्षित जो अब हमारे बीच नहीं रहे हैं संयोग से उनका जन्म व अवसान दोनों ही 30 नवंबर को है, एक युग दृष्टा जिन्होंने ने भारतीय परम्पराओं की श्रेष्ठता को बताते हुए स्वदेशी से स्वालंबन का सहज सुगम मार्ग प्रशस्त किया है।

कि स्मृति को चिरस्थाई बनाने हेतु श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर के पुजारी राधेश्याम दास व सहयोगी पप्पू पंडित, कन्हैयालाल नागदा, मोहनलाल नागदा, रामचंद्र नागदा, मुकेश व दिनेश नागदा की सहमति एवं पंडित मनोहर लाल भारद्वाज घसुंडी, कमला शंकर भट्ट जीरन व परशुराम पंड्या सावन, आनंद शर्मा आदि की उपस्थिति में निश्चित हुआ भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला नीमच के संवाद प्रभारी योगाचार्य बालकृष्ण सोलंकी व जिला योग समिति अध्यक्ष योग प्रेमी गुणवंत गोयल ने उक्त जानकारी बताते हुए कहा कि स्वदेशी से स्वालंबन के इस महत्वपूर्ण आयोजन में जिले के योगनिष्ठ भाई बहनों, महिलाओं एवं पुरुषों सहित बालक बालिकाओं का सहयोग अपेक्षित है!

Related Post