नारकोटिक्स अफसर पर युवती ने किया तेजाब अटैक, एमपी के जावरा निवासी है हर्षवर्धन, चौका देने वाला मामला, एसपी सहित ये जुटे जांच में

Neemuch headlines November 28, 2024, 8:30 pm Technology

मंदसौर। प्रतापगढ़ के बमोतर के पास एक युवती और उसके साथी ने लिफ्ट मांगने के बहाने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी पर एसिड फेंक दिया। घटना के बाद निजी वाहन से अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती ज्योति को डिटेन कर लिया है।

वहीं, युवती के साथी को भी चोट आई है। उसे प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे की है। प्रतापगढ़ एसपी विनीत बंसल ने नीमच हेडलाइंस को बताया कि नारकोटिक्स विभाग में सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन (31) की गाड़ी को प्रतापगढ़ निवासी युवती ज्योति (27) और प्रतापगढ़ निवासी ही उसके साथी प्रियांशु टहलकर (29) ने बमोतर के पास रुकवाया। कुछ देर बातचीत के बाद दोनों ने अधिकारी पर एसिड फेंक दिया। अधिकारी ने कार को पीछे किया तो पीछे खड़ा उसका साथी भी कार की टक्कर से घायल हो गया। इस दौरान कार का पीछे का शीशा भी टूट गया। सूचना पर सूचना पर एसएचओ और डिप्टी एसपी मौके पर पहुंचे। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, युवती के साथी को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया है। युवती को डिटेन कर लिया गया है।

आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सब इंस्पेक्टर की हालत अभी ठीक है। उनकी आंख के पास चेहरे पर तेजाब के छींटे लगे हैं। बता दें कि घायल अधिकारी हर्षवर्धन मध्यप्रदेश के जावरा का रहने वाला है। उसकी पोस्टिंग प्रतापगढ़ के नारकोटिक्स विभाग में है। एसपी, एएसपी और थानाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और नारकोटिक्स अधिकारी से मामले की जानकारी ली।

Related Post