Latest News

तेजपाल नाट्य कला मंडल जाट द्वारा श्री वीर तेजाजी महाराज के छः दिवसीय खेल का हुआ शुभारंभ।

सत्यनारायण सुथार November 27, 2024, 7:10 pm Technology

जाट। ग्राम जाट में तेजपाल नाट्य कला मंडल जाट के तत्वावधान में आयोजित अति प्राचीन चमत्कारिक लोक देवता श्री वीर तेजाजी महाराज के छह दिवसीय खेल के आयोजन का शुभारंभ ग्राम के समाजसेवी शंकर लाल गुर्जर व रमेश चंद्र धाकड़ के हाथों रिबन खोलकर किया गया।

इस अवसर पर तेजाजी महाराज व बाशक देव के भोपा कालू मेवाड़ा, शंकर लाल ब्रह्मभट व सेवक मुकेश सोनी और समिति के सदस्यों द्वारा शुभारंभ कर्ता शंकर लाल गुर्जर और रमेश चंद्र धाकड़ का पुष्पमाला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।इसके पूर्व तेजाजी मंदिर भटवाड़ा मोहल्ला से समिति सदस्यों एवं श्रद्धालु भक्तों द्वारा तेजाजी महाराज व बासकदेव के जयकारे लगाते हुए झंडी निकाली जो खेल स्थल सदर बाजार जाट कबूतर खाने पर ले जाई गई।जहां गांव के पं.श्री कैलाश चंद्र जोशी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन किया। समिति प्रबंधक शंभू लाल सोलंकी द्वारा बताया गया कि श्री तेजाजी महाराज के खेल का यह 14 वां वर्ष है। और राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा 6 दिन तक खेल का मंचन किया जाएगाl श्री सोलंकी ने अपने उद्बोधन मे गांव में होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रमो को बड़े ही तन मन धन से सहयोग करने वाले ग्रामीणो की तारीफ करते हुए आगे भी सहयोग की आशा व्यक्त की कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सोनी(पेंटर) एवं आभार प्रदर्शन शंभू लाल सोलंकी द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Post