Latest News

जाट में शासकीय भूमि पर भूमाफिया कर रहे है, धड़ल्ले से कब्जा, राजस्व विभाग की बेशकिमती शासकीय भूमि पर दिनदहाड़े चली जेसीबी डाल दिए पत्थर हो रहा है कब्जा।

Neemuch headlines November 27, 2024, 5:22 pm Technology

नीमच । जिले के सिंगोली तहसील क्षेत्र के रतनगढ़ टप्पा तहसील कार्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम जाट में राजस्व विभाग की लाखो रुपये मूल्य की शासकीय जमीनो पर भूमाफियाओ के द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है।

एक तरफ जहां नीमच जिले के कलेक्टर महोदय की साफ सुथरी छवि के चलते जिले में लगातार अतिक्रमण कर्ताओ के ऊपर प्रभावी कार्यवाही कर बुलडोजर चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ग्राम जाट में लाखों रुपए मूल्य की शासकीय जमीनों पर दबंगों द्वारा लगातार अतिक्रमण की जानकारी सामने आ रही है। लेकिन शायद राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मिली भगत के चलते ही इन पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंदी पर है। विस्तृत जानकारी के अनुसार ग्राम जाट में पटवारी हल्का नंबर 28 में खसरा नंबर 1971 में स्थित राजस्व विभाग की लगभग 5 से 6 बीघा बेश किमती खाली पड़ी शासकीय जमीन जो बानिया बावड़ी के पास बड़े माथरे जाने वाले रास्ते पर जो कि कब्रिस्तान के पिछे बताया जा रहा है। एक अतिक्रमणकर्ता राजु द्वारा रात दिन जेसीबी चला कर साफ सफाई कर दी गई है। एवं कब्जा करने के लिए हजारों ट्राली मिट्टी निकाल कर पत्थर डालकर चारो तरफ दीवार करने की तैयारी चल रही है।

बताया यह भी जा रहा है। राजू सत्ता पक्ष के एक जन प्रतिनिधि का रिश्तेदार होने के चलते अधिकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाकर उक्त शासकीय जमीन पर कब्जा कर रहा है। यह पूरा मामला राजस्व विभाग के विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे अतिक्रमण कर्ताओ के हौसले बुलंदी पर है। आपको बता दे कि इन दिनों जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कि शासकीय व गोचर भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओ पर सख्त कार्रवाई करके अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। लेकिन आखिरकार क्या कारण है। कि मामला विभागीय अधिकारीओ की संज्ञान में होते हुए भी सभी मुक दर्शक बने हुए है।

Related Post