झांतला। ग्राम झांतला में माध्यमिक विद्यालय के समीप पन्नालाल धाकड़ के मकान के पास से निकल रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन से एक बंदर की करंट लगने से मृत्यु हो गई।
वानरराज की अकाल मौत पर यहां के रहवासियो एवं पन्नालाल धाकड़ द्वारा वानरराज की विधि विधान से अंतिमयात्रा निकाली गई तथा अंतिम संस्कार किया गया। घरेलू विद्युत लाइन व कई जगह गांव में ट्रांसफार्मर गांव के बीच मे लगाऐ गये। जिससे आए दिन वानर राज, मोर व अन्य पक्षियों की मौत होती रहती हैं। इसके बारे में विगत कई सालों से शासन प्रशासन को भी कई बार मौखिक व लिखित में बताया गया लेकिन अभी तक उक्त लाइन को गांव के बीच से नहीं हटाई गई जिस कारण आए दिन बेजुबान जानवर व पक्षियों की मौत हो जाती है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से उक्त लाइन को ग्राम से बाहर निकालने की मांग की है। वानरराज के अंतिम संस्कार में पन्नालाल धाकड़, त्रिलोक जैन, संतोष माली, गोविंद धाकड़ ने भाग लेकर वानर राज की अंतिम संस्कार की रस्म निभाई जिसकी ग्रामवासियों ने भुरी भुरी प्रशंसा की है।