नीमच । नीमच नगर में रहने वाले संघ के दायित्वान कार्यकर्ताओ अपेक्षित रहे एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत के सामाजिक समरसता प्रमुख धर्मेंद्र मौर्य द्वारा बताया गया की वर्त्तमान में परिवार में ख़त्म हो रहे संस्कारो के मुख्य कारण बताया एवं हमारा घर कैसा होना चाहिए तथा परिवार के सदस्यों के साथ आपसी संवाद हेतु ग्रह सभा एवं भजन, भोजन, भाषा, वेशभूषा भवन और भ्रमण के बारे में विस्तार से बताया।
ग्रह सभा माह में दो बार अवश्य हो जिसमे पूरा परिवार साथ में भोजन भजन व परिवार के बारे में वार्ता करे। श्री मौर्य ने कहा जिस प्रकार माता को प्रथम शिक्षक कहा गया है इस अनुसार मनुष्य जीवन की प्रथम पाठशाला उसका परिवार है इसी प्रकार परिवार की समस्त विषय पर धर्मेंद्र मौर्य ने प्रकाश डाला। और आपस में संवाद किया तथा मंच पर साथ में जिला कार्यवाहक पवन सज्जन, जिला कुटुंब प्रबोधन नरेश सोनी उपस्थित थे।