पद्मावती महिला मण्डल महिलाओं ने किलेश्वर बालाजी मंदिर में हर्ष उल्लास से किया अन्नकूट का आयोजन

प्रदीप जैन। November 24, 2024, 4:31 pm Technology

सिंगोली । नगर के प्राचीन किले में स्थित किलेश्वर बालाजी मंदिर पर शनिवार शाम को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया अलग-अलग व्यंजन का भोग भगवान को चढ़ाया गया।

इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया अन्नकूट महोत्सव का प्रसाद लेने के लिए नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी वार्ड 7 स्थित किलेश्वर बालाजी मंदिर परिसर में महिलाओं और पुरुषों की दूर-दूर तक लंबी-लंबी कतारें लगी नजर आई प्रसाद लेने को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला किलेश्वर बालाजी मंदिर से जुड़ी पद्मावती महिला मंडल की महिलाओं ने बताया कि गोवर्धन पूजा के बाद आज मंदिर में अंन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है अन्नकूट को सभी सनातनी समुदाय के महिला पुरुषो बच्चों ने हर्ष उल्लास से साथ ग्रहण किया व साम्प्रदायिक सौहार्द कि अनुपम मिशाल पेश की! अलग-अलग व्यंजन बनाकर भगवान को भोग लगाया गया व आरती की गई ।

उन्होंने बताया कि गोवर्धन पर्वत को भगवान ने 7 दिन तक अपनी अंगूली पर उठाया था इस दौरान भगवान ने भोजन नहीं किया था परंपरा के अनुसार गोवर्धन पूजा के बाद भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर भोजन करवाया जाता है इर्सी परंपरा का निर्वहन करते हुए शनिवार किलेश्वर बालाजी मंदिर में हर वर्ष की तरह पद्मावती महिला मण्डल कि महिलाओं ने नगरवासियों के सहयोग से अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया इस कार्यक्रम को लेकर भक्तगणों में जबरदस्त उत्साह था भगवान को अन्नकूट का भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण भक्त में किया गया उन्होंने बताया कि नगर की महिलाओं पुरुषों बच्चों सभी में अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया

Related Post