नीमच । पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार नवलसिंह सिसोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन में दिनांक 23- 24.11.2024 की दरम्यानी रात्रि में जिला नीमच के समस्त थाना क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया है।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल द्वारा सम्पूर्ण जिले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही, निगरानी/गुण्डा बदमाशों की चैकिंग, होटल/लॉज/ढाबा चैकिंग, लघु अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही, गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला संबंधी अपराधों के आदतन आरोपियों की चैकिंग, जिला बदर चल रहे आरोपियों की चैकिंग हेतु सम्पूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया गया, कार्यवाही कॉम्बिंग गश्त के दौरान 11 स्थानों पर संयुक्त चौकिंग की कार्यवाही की गई कुल 120 वारंट तामील कराये गये जिसमें से 42 स्थाई एवं 78 गिरफ्तारी वारंट शामिल है ।
उक्त स्थाई वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे। वारंट तामीली में शरीर संबंधी अपराधों के 49, संपत्ती संबंधी अपराधों - 14 एवं मादक पदार्थ तस्करी के 02 वारंट तामील कराये। कुल 86 निगरानी बदमाश गुण्डा की चौकिंग रात्रि में की गई। अवैधानिक गतिविधियों को रोकने के लिये 59 होटल, लॉज, ढाबा चेक किये गये। आबकारी अधिनियम के तहत कुल 12 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये अवैध शराब जप्त की गई। जिला बदर चल रहे 08 आरोपियों की चौकिंग की गई। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीएसओ पोर्टल से प्राप्त सूची अनुसार एसे आदतन आरोपी जिनके 02 या 02 से अधिक महिला संबंधी अपराध है, उन्हें चिन्हित कर चैकिंग की कार्यवाही की गई तथा आदतन अपराधियों के डोजियर तैयार किए गए। मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कूल 02 प्रकरणों में 5 क्विंटल 14 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया गया तथा मादक पदार्थ परिवहन एवं पायलेटिंग हेतु उपयोग में लाए गए 1 पीकअप, 1 ईको कार 1- स्वीफ्ट कार, 01 टाटा एस टेंपो इस प्रकार कूल 04 वाहन जप्त करते हुए 08 मादक तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
शस्त्र एवं सट्टा अधिनियम के अंतर्गत 1-1 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। जिले में 31 अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधात्क कार्यवाही की गई। नीमच पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में कुल 14 बार कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया जा चुका है, उक्त कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही के दौरान लगभग 1000 वारंटों की तामिली की गई है। इसी तारतम्य में दिनांक 23.11.2024 जो 14 वीं कॉम्बिंग गश्त थी। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा बताया कि नीमच पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।