स्कूल नेशनल तैराकी में नीमच के 11 खिलाड़ी, स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब का ऐतिहासिक रिजल्ट

श्रीपाल बघेरवाल November 23, 2024, 8:34 pm Technology

नीमच। 68 वी राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता राजकोट गुजरात हेतु नीमच से न पा पूल कोच आयुष गौड़ के नेतृत्व अब तक की सबसे बड़ी राष्ट्रीय टीम को लेकर हुए रवाना ।

स्टार प्लेयर और नेशनल पदक विजेता सिद्धान्त सिंह जादोन , केवी नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट कनकश्री धारवाल ,पंख अवार्डी स्तुति अग्रवाल ,नीमच 2024 स्टार प्लयेर एवं 1st टाइम नेशनल टीम हेतु चयनित आरव शर्मा , पृथ्वी राज हरोड ,आयुष शर्मा , वनिष्का चतुर्वेदी ,प्रथा हरोड , इशिका फुलवारी एवं स्पोर्ट्स स्कूल दिल्ली से दिल्ली एनसीआर के खिलाड़ियों को पठकनी देते हुए मात्र 12 वर्षीय रुद्रांशी गहलोत व विकास जाटव ने भी राजधानी में नीमच का डंका बजाया , एवम सभी खिलाड़ी नीमच के लिए दिखाएंगे अपना दम । वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी व मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय स्तर पर अब तक कि सबसे बड़ी टीम जहां किसान पुत्र से लेकर हर वर्ग के खिलाड़ी का रिजल्ट यह दर्शाता है कि नीमच का भविष्य तैराकी में उज्जवल है ।

जहां मूलतः नीमच के ही कोचेस आयुष गौड़ , नीलेश घावरी , सुधा सोलंकी , अभिषेक अहीर व रोहित अहीर ने साबित किया की लगन हो तो रिजल्ट निकाला जा सकता है । सभी कोचेस एनआईएस ( स्पोर्ट्स अथॉरटी ऑफ इंडिया )सर्टिफाइड कोच या बेहतरीन राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे है जो न पा कोच व प्रशासन द्वारा दी गई तमाम सुविधाओ की बदौलत आज नीमच के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन बेहतर प्रदर्शन कर रहे है । स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब , जिला तैराकी संघ , नपा व पूल स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं ।

Related Post