सिंगोली। दिव्यांग व वृद्ध जनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन सरकार द्वारा चुनाव में किए गए वादे अनुसार₹600 से बढ़ाकर₹1500 करने व दिव्यांग जनों की 17 सूत्री मांगों को लेकर दिव्यांग ज्योति सेवा संस्था द्वारा शाहजहानी पार्क भोपाल में धरना प्रदर्शन कर सीएम निवास पर सोपा ज्ञापन। दिव्यांग जनों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण व उन्हें शासन प्रशासन की समुचित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत दिव्यांगजनों की अग्रणी संस्था दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम प्रकाश बल देवा जांगिड़ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग जनों की समस्याओं के निराकरण के लिए दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के बैनर तले शाहजहानी पार्क भोपाल में गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया गया, धरना प्रदर्शन के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी लेकिन शासन प्रशासन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की अनुमति दी थी , संस्था द्वारा दिव्यांग व वृद्ध जनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹600 से बढ़कर ₹1500 करने , नीमच जिले में स्वीकृत दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निर्माण तत्काल करने, सामाजिक न्याय विभाग से हटाकर दिव्यांग कल्याण मंत्रालय का गठन करने, प्रदेश के हर जिले में दिव्यांगजन खेल ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने, दिव्यांग जनों को राजनीति में प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए विधानसभा में दिव्यांग संशोधित बिल पेश कर दिव्यांग जनों को आरक्षण प्रदान कर राजनीति में आने का अवसर प्रदान करने, प्रदेश के हर जिले में दिव्यांग जनों को पढ़ने के लिए आवासीय विद्यालय व हॉस्टल खोले जाने, प्रदेश के दिव्यांग जनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर जिले में दिव्यांग रोजगार मेला आयोजित कर दिव्यांगों को रोजगार प्रदान किया जावे,
उनकी कार्य क्षमता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जावे। दिव्यांग आयोग का गठन तत्काल करने , प्रत्येक दिव्यांग को राशन 35 किलोग्राम प्रति दिव्यांग के मान से दिया जावे व अन्य कई मांगों को लेकर दिनभर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के निराकरण हेतु सीएम निवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री महोदय निजी सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया, ज्ञापन सौंपने के दौरान जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आपकी मांगों को पूरा करना बहुत ही आवश्यक व जायज है मैं आज ही आपका मांग पत्र मुख्यमंत्री महोदय के सम्मुख प्रस्तुत कर दूंगा व मागो का निराकरण शीघ्र हल करने का भरोसा दिया साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के पंचायत उप संचालक आरके सिंह को भी अपने मांगों के संबंध में ज्ञापन सोपा। सामाजिक न्याय विभाग पंचायत उपसंचालक आरके सिंह ने नीमच जिले में पिछले कई वर्षों से लंबित दिव्यांग जनों की महत्वपूर्ण मांग दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने का आश्वासन दिया व अन्य मांगों का निराकरण भी शीघ्र करने का भरोसा दिया।
ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 30 नवंबर तक हमारी मांगों के निराकरण के संबंध में हमें अवगत नहीं कराया तो 3 दिसंबर को दिव्यांगजन मुख्यमंत्री निवास पर धरना कर विरोध प्रदर्शन करेंगे व अपनी मांगों का निराकरण करने का प्रयास करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी, इस अवसर पर श्यामलाल धाकड़, संजय पवार, देवेंद्र धाकड़, शाहिद खान, बाबूलाल धाकड़, मुकेश मेघवाल, दशरथ धनगर, विनोद पाटीदार, आबिद हुसैन, मोहनलाल खटीक, ईश्वर बागरी, श्यामलाल ग्वाला, मडिया लाल बंजारा, सत्तू मालवीय, राधेश्याम भील, ओंकार लाल पाल व आदि कई दिव्यांगजन उपस्थित थे।