नीमच कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में शासन स्तर पर किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप जिले में विभिन्न प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। नीमच जिले में रबी सीजन में कृषि फसलों का क्षेत्राच्छादन एक लाख इक्तालिस हजार हेक्टेयर है।
अब तक जिले में 86 प्रतिशत बोनी हो चुकी है उपसंचालक कृषि भगवान सिंह अर्गल ने बताया, कि नीमच जिले में वर्तमान में यूरिया 9055 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 1364 मैट्रिक टन, एन.पी. के. 1795 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी. 3527 मैट्रिक टन उपलब्ध है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष एन.पी.के. का अधिक उठाव हुआ है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक वर्षा होने से उर्वरकों के उठाव में बढ़ोत्तरी हुई हैं।