नीमच जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं उर्वरक, इस वर्ष अब तक 29 हजार मैट्रिक टन से अधिक उर्वरक की हुई बिक्री।

Neemuch headlines November 21, 2024, 5:56 pm Technology

नीमच कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में शासन स्तर पर किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप जिले में विभिन्न प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। नीमच जिले में रबी सीजन में कृषि फसलों का क्षेत्राच्छादन एक लाख इक्तालिस हजार हेक्टेयर है।

अब तक जिले में 86 प्रतिशत बोनी हो चुकी है उपसंचालक कृषि  भगवान सिंह अर्गल ने बताया, कि नीमच जिले में वर्तमान में यूरिया 9055 मैट्रिक टन, डी.ए.पी. 1364 मैट्रिक टन, एन.पी. के. 1795 मैट्रिक टन एवं एस.एस.पी. 3527 मैट्रिक टन उपलब्ध है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष एन.पी.के. का अधिक उठाव हुआ है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक वर्षा होने से उर्वरकों के उठाव में बढ़ोत्तरी हुई हैं।

Related Post