चीताखेड़ा। मध्यप्रदेश राज्य में खेती से जुड़े समस्त किसानों के लिए एक विशिष्ट किसान आईडी (फार्मर आईडी) बनवाना अनिवार्य है।जिन किसानों ने किसान फार्मर आईडी नहीं बनवाई उन किसानों को शासन से मिलने वाली सुविधाए नहीं मिल पाएगी।
उपरोक्त जानकारी मोज़ा पटवारी नरेन्द्र योगी ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि अगर किसान फार्मर रजिस्ट्री एवं भूमि लिंकिंग KYC नहीं करवाता हैं तो वर्तमान में शासन से मिल रही योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है वहीं मिलने वाली सुविधाए भी बंद हो जायेगी। जिन किसानों ने फार्मर आईडी नहीं बनवाई उसके लिए किसान स्वयं जिम्मेदार रहेगा। प्रत्येक खातेदार कृषकों को मुख्य रूप से आधार कार्ड,समग्र आईडी, खेत की पावती या खाता खसरा की नक़ल पंजीयन के दौरान साथ ले जावे और आधार लिंक मोबाइल लेकर अपने मोज़ा पटवारी के पास पहुंच कर ओनलाइन पंजीयन कराएं।