वैराग्य सागर जी व सुप्रभ सागर जी मसा की निश्रा में दिगम्बर जैन मंदिर ध्वजारोहण, कलश शुद्धिकरण, संत आवास का शीला पुजन एवं पिच्छी परिवर्तन की शोभायात्रा में आस्था दिखाई समाज जनों ने

Neemuch headlines November 18, 2024, 8:18 pm Technology

नीमच । मुनि वैराग्य सागर जी, सुप्रभ सागर जी महाराज की निश्रा एवं श्री सकल दिगंबर जैन समाज नीमच शांति वर्धन पावन वर्षा योग समिति नीमच के संयुक्त तत्वाधान में श्री शांति सागर मंडपम दिगंबर जैन मंदिर नीमच में पिच्छीका परिवर्तन. कार्यक्रम में दिगंबर जैन मंदिर में शिखर स्वर्ण कलश का शुद्धिकरण सहीत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ महोत्सव का शंखनाद हुआ।

दिगंबर जैन समाज चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विजय विनायका जैन ब्रोकर्स, सचिव अजय कासलीवाल, मीडिया प्रभारी अमन विनायका ने बताया कि मंदिर महोत्सव की पावन श्रृंखला में सुबह 9 बजे वार्षिक ध्वजा रोहण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसके धर्म लाभार्थी जैन ब्रदर्स परिवार थे। सुबह 10 बजे मंदिर के समीप नए संत निवास का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानाचार्य ब्रह्मचारी भैयाजी भावेश जैन ने स्वर्ण ध्वज एवं स्वर्ण कलश का शुद्धिकरण मंत्रोचार एवं नमोकार मंत्र की आराधना के साथ करवाया। इस अवसर पर देव आव्हान कर विभिन्न अवश्य आहुतियां दी गई और अभिषेक किया गया। जिसमें समाज जनों ने आस्था व्यक्त करते हुए अपार उत्साह के साथ बड़ी संख्या में सहभागिता निभाई। जिसके धर्म लाभार्थी विजय शशि देवी विनायका परिवार थे। दिगंबर जैन समाज मंदिर में नव स्थापित प्रथम स्वर्ण कलश के धर्म लाभार्थी विजय शशि विनायका परिवार, द्वितीय अमृत स्वर्ण शिखर कलश के धर्म लाभार्थी विमल प्रदीप विनयाका तथा तृतीय स्वर्ण कलश के धर्म लाभार्थी सुरेश प्रियेश आजाद परिवार थे।

मुनी वैराग्य सागर जी एवं सुप्रभात सागर जी महाराज के पुरानी पिच्छि लेने एवं नई पिच्छी देने के लिए पीच्छी परिवर्तन कार्यक्रम के निमित शोभा यात्रा दोपहर 12 बजे दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ हुई। इसके बाद दिगंबर जैन मांगलिक भवन सभागार में चातुर्मास में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 150 कार्यकर्ताओं सेवकों का सम्मान समाज पदाधिकारीयों द्वारा किया गया। पिच्छी परिवर्तन के धर्म लाभार्थी आजीवन रात्रि भोजन के त्यागी, सप्त व्यसन के त्यागी, समाज के लोगों के आवेदन फार्म संग्रहित किए गए थे। उन्हीं में से चयन किया गया। चयनीत श्रद्धालु भक्त मुनि वैराग्य सागर जी महाराज की पीच्छि परिवर्तन का लाभ का परम सौभाग्य विमल निर्मला, उर्मिला शिखर, सुनील रेखा, सोनाली विकास सरावगी परिवार ने तथा सुप्रभ सागर जी महाराज की पिच्छी परिवर्तन का धर्म लाभ परम सौभाग्य विकास वंदना विनायका ने लिया मुनि संघ का एतिहासिक पदयात्रा के साथ संभावित विहार 23 को नीमच के इतिहास में पहली बार मुनि संघ के संभावित विहार के साथ 100 से अधिक समाज जनों द्वारा दिगंबर जैन मंदिर नीमच से वही पार्श्वनाथ तीर्थ तक पैदल यात्रा के माध्यम से मुनि श्री को विदाई दी जाएगी। पैदल यात्रा सुबह 7 बजे दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होगी यात्रा का विश्राम 24 नवंबर की शाम 5 बजे वही पार्श्वनाथ तीर्थ में प्रवेश के साथ होगा।

Related Post