नीमच । शनिवार को नवारक्षी प्रशिक्षण केन्द्र प्रथम केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच में 403 नवारक्षियों द्वारा 44 सप्ताह के बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण परेड का आयोजन किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि सुमन कान्त टिग्गा, पी.एम.जी., पुलिस महानिरीक्षक, मध्य प्रदेश सेक्टर, केरिपुबल रहे।
उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। कुलदीप यादव, सहायक कमाण्डेंट ने इस भव्य तथा शानदार परेड को कमान किया. उपस्थित समस्त अतिथिगण, परिवारजन एवं बच्चों ने तालियां बजाकर परेड का अभिवादन किया।
दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण परेड में कुल 08 कन्टीनर्जेंट शामिल थे, जिसका जोश और टर्न आउट उच्च दर्जे का देखने को मिला। शपथ लेकर नवारक्षियों ने स्वयं को सच्चे समर्पण से देश सेवा में समर्पित करने का प्रण लिया। ब्रिगेडियर अनमोल सूद, बी०एस०एम०, पुलिस उप महानिरीक्षक प्राचार्य आरटीसी नीमच ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि तथा आमंत्रित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
परेड के पश्चात मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नवारक्षियों को ट्राफी प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में देश सेवा में समर्पित होने जा रहे नवारक्षियों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की परेड समाप्ति के उपरांत आरटीसी की तरफ से विभिन्न प्रदर्शन दिखाए गये जिसमें उनके शारीरिक तथा मानसिक दक्षता को दर्शाया गया। सभी प्रदर्शनों में सटीक तालमेल तथा जोश और उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर एस.एल.सी. खुप, पुलिस उपमहानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र नीमच, राम कृष्ण पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज मुख्यालय, नीमच, डॉ० पदमा चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) संयुक्त अस्पताल नीमच, छोटन ठाकुर, कमाण्डेन्ट, नवारशी प्रशिक्षण केन्द्र, नीमच व नीमच परिसर के अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण इस कार्यक्रम के साक्षी बने। अंत में परेड का समापन, धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया।