रतनगढ़। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक बी.एस. गौरे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 80 ग्राम एवं अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे पौधे वजनी 09 किलो 470 ग्राम सहित 01 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी अनुसार दिनांक 16.11. 2024 को थाना रतनगढ पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर ग्राम डोराई बंशीलाल धाकड के बाडे में दबिस दी जाकर आरोपी बंशीलाल पिता हरलाल धाकड उम्र 72 साल निवासी ग्राम डोराई पुलिस थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे से (01) अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 80 ग्राम, (02) आरोपी द्वारा अपने बाडे में उगाये गये अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे पौधे वजन 09 किलो 470 ग्राम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी बंशीलाल पिता हरलाल धाकड उम्र 72 साल निवासी ग्राम डोराई पुलिस थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे से जप्त कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।