चीताखेड़ा । चीताखेड़ा से नायनखेडी पहुंच मार्ग लंबाई 1.6 किलोमीटर दूरी सड़क मार्ग की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निधि से स्वीकृत अनुमति लागत 195.54 लाख से निर्माणाधीन सड़क मार्ग विगत कई दिनों से ठेकेदार और इंजीनियर की सांठ-गांठ के चलते अधूरा छोड़ बंद कर दिया है।
जिससे सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक एवं राजगीर दुर्घटना ग्रस्त होकर चोटिल हो रहे हैं। मार्ग से गुजरने वाले राजगीरों एवं वाहनचालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार की हठधर्मिता और हिटलर शाही का खामियाजा भुगत रहे हैं ग्रामीण, आए दिन वाहन चालक हो रहे चोटिल।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना इंजिनियर योगेश शर्मा की लापरवाही के चलते ठेकेदार नाथूलाल पाटीदार की हठधर्मिता और हिटलर शाही से अधूरे छोड़े गए नायनखेडी पहुंच सड़क मार्ग विगत कई दिनों से बंद कर दिया गया है और अधूरे पड़े सड़क के दोनों साइडों में पटरियां (शोल्डर) भरे तक नहीं गये। नायनखेडी गांव के अलावा चीताखेड़ा गांव का अति व्यस्ततम संवेदनशील मार्ग है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। आए दिन वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। अधुरा मार्ग छोड़कर चले गए ठेकेदार ने पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। सड़क मार्ग पर गटर का पानी निकासी हेतु डाले गए पाइप लाइन की भी ऊंचाई इतनी बढ़ा दी गई है कि फोर व्हीलर वाहन का इस मार्ग से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। इनका कहना - विगत दो महीनों से इस सड़क मार्ग रतनलाल माली चीताखेड़ा। का कार्य बंद पड़ा हुआ है। अभी तक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है दोनों साइडों में पटरियां तक नहीं भरी गई।
आवागमन में परेशानियां आ रही है। सड़क मार्ग से लगे मकान मालिक के शादी ब्याह शुरू हो चुके हैं ऐसे में विवाह कार्यक्रम में अव्यवस्था पैदा हो गई है- ग्रामवासी पंचायत स्तर पर भी हमने कई बार ठेकेदार को कार्य पूरा करने हेतु दबाव बनाया है। ठेकेदार द्वारा टाल-मटोल किए जाने के कारण जनता को परेशानियां उठानी पड़ रही है सचिव नवीन पाटीदार, ग्राम पंचायत चीताखेड़ा। इस मार्ग को देख रहे इंजीनियर का अन्यत्र जगह ट्रांसफर हो गया है। अभी कोई अधिकारी नहीं आया है इसलिए अधूरे पड़े सड़क मार्ग का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। मैं शीघ्र ही सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कर लेंगे - ठेकेदार नाथूलाल पाटीदार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना।
मैं विभागीय ट्रेनिंग में हूं। सड़क मार्ग का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है अभी एप्रोच में है हम 30 नवंबर तक इस सड़क मार्ग का कार्य पूरा करवा लेंगे
इंजीनियर योगेश शर्मा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग नीमच.