Latest News

स्थानकवासी जैन समाज ने दिवाकर स्मारक भी निर्माण स्वीकृति की मांग को लेकर विधायक एवं नपा अध्यक्ष को ज्ञापन सोपा।

Neemuch headlines November 16, 2024, 8:47 am Technology

नीमच । अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति के तत्वाधान में जैन समाज जनों ने शुक्रवार की शाम को विधायक दिलीप सिंह परिहार से मिलकर नीमच की धरती पर जन्मे गुरुदेव जैन संत जैन दिवाकर चौथमल जी महाराज साहब के स्मारक निर्माण की नपा द्वारा स्वीकृति की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा।

हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में जैन समाज जनों ने बताया कि नीमच सिटी की लाल माटी पर जन्मे चौथमल जी महाराज साहब एक महान संत थे। दिवाकर जैन संत के नाम से देश के अनेक राज्यों में अनेक सेवा प्रकल्प हॉस्पिटल डायलिसिस सेंटर स्कूल कॉलेज वृद्ध आश्रम स्थानक भवन और युवाओं के रोजगार के अनेक केंद्र गौशालाएं संचालित हो रही है। बड़ी विडंबना की बात है कि चौथमल जी महाराज गुरुदेव ने नीमच की धरा पर जन्म लिया। नीमच नगर की नगर पालिका से सिर्फ निर्माण की स्वीकृति मांगी गई इसका संपूर्ण व्यय समाज द्वारा किया जाना है लेकिन 14 नवंबर को दिवाकर जयंती थी उसी दिन नगर परिषद की बैठक थी उसमें श्रीमती वंदना खंडेलवाल, दारा सिंह यादव, योगेश प्रजापति, छाया जायसवाल आदि ने आदि पार्षदों ने परिषद में आए इस प्रस्ताव यह कहां की इस पार्षद इस प्रस्ताव का विरोध नहीं है लेकिन इस प्रकार दोहरा मापदंड जैन समाज के साथ किया जा रहा है जो अनुचित है।

विधायक दिलीप सिंह जी परिहार स्वयं नीमच सिटी के निवासी है और दिवाकर स्मारक द्वार बनने से नीमच सिटी की सुंदरता में चार चांद लगेंगे गुरुदेव से जुड़े समस्त जैन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जैन समाज जनों ने विधायक श्री परिहार से उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाने की मांग की है। ज्ञापन की जानकारी अवगत होने के बाद विधायक दिलीप सिंह परिहार ने समाज जनों को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही इस प्रवेश द्वार की स्वीकृति के लिए नगर पालिका में पार्षदों से बात कर स्वीकृति प्रदान करवाएंगे और विधायक निधि से₹100000 की विधायक निधि स्वीकृत कर प्रवेश द्वार का उद्घाटन स्वयं करेंगे। इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा ने भी कहा कि पार्षदों से बात कर उक्त समस्या का निराकरण के लिए प्रयास करेंगे। ज्ञापन सोपते समय समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल जी पितलिया समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील लाला बम, उमराव सिंह राठौड़, विनय मेहता, बलवंत सिंह मेहता, भारत सिंह जी कोचेटा, शिव सिंह कोचेटा, तेजमल चोपड़ा, सुनील सहलोत, राजेंद्र बम विजय सिंह बाफना, अनिल सुराणा, मोहनलाल वीरवाल राकेश पटवा, अनिल माँदरेचा, रवि वीरवाल सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।

Related Post