एकीकृत शाला बड़कुआ में बालदिवस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

राकेश गुर्जर November 15, 2024, 7:14 pm Technology

मनासा। देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहरलालजी नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि उमेश यादव (थाना प्रभारी रामपुरा), शंकर लाल सराधना सरपंच प्रतिनिधि बड़कुआ, परमेश्वर दडिंग जिला पंचायत प्रतिनिधि, मोहन गुर्जर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत , मदनलाल राठौर उप सरपंच बड़कुआ, मदनलाल पाटीदार उपसरपंच देवरीखवासा, अमरलाल सरपंच बैसला, प्रकाश रत्नावत सरपंच बारवाडिया देवीलाल गुर्जर एस एम सी अध्यक्ष की उपस्थिति आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ सर्वप्रथम अतिथियों ने पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर बड़कुआ पंचायत द्वारा नव निर्मित सांस्कृतिक मंच का का शुभारंभ किया गया। ग्राम पंचायत सचिव मनीष पाईवाल जीवन राठौर, सहित विद्यालय परिवार के उमाशंकर धनगर, धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, पवन धनगर, गणपत गुर्जर, शैलेन्द्र जोशी, दिलीप तिवारी राजू राठौर ने अतिथियों का तिलक पुष्पाहार और तिलक लगाकर स्वागत किया। स्वागत भाषण शाला प्रभारी दिलीप तिवारी ने दिया। इस अवसर पर दोनों जनशिक्षक मुकेश गुप्ता एवं सतीश गुजराती तथा सेवानिवृत्त प्र अ मोहनलाल पंवार व भेरूलाल वर्मा व पप्पूलाल धनगर(भूतपूर्व सैनिक) विशेष रूप से उपिस्थत हुए।मुख्य अतिथि उमेश जी यादव ने बालदिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा का महत्व समझे और बच्चों को खूब पढ़ायें आज के इस चुनौती भरे समय में पुलिस आपकी पूरी मदद करेगी। शिक्षक शंकरलाल ने कहा कि विद्यालय में एक मंच की आवश्यकता थी ऐसे मंचो से ही नन्ही नन्ही प्रतिभायें आगे बढती है। सभी अतिथियों ने शुभकामनाएं दी। बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी हास्य और शिक्षाप्रद लघु नाटिकायें , मणिपुरी नृत्य, घुमर, जय अंबे, जैसी प्रस्तुतियों ने खूब दाद बटोरी और लोगों का मन जीत लिया जिससे खुद इनाम मिले।आज के आयोजन में मदनलाल राठौर ने बच्चों और अतिथियों को तिथि भोज कराया।डान्स की कोरियोग्राफी शंकरलाल जी और उमाशंकर सर की रही वहीं गानों की सेटिंग में पवन सर, धर्मेंद्र सर, गणपत सर सूरजमल सर की विशेष भूमिका रही, तो मणिपुरी नृत्य, और वृक्ष बचाओ नाटक में दिलीप तिवारी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन और निर्देशन शाला के पूर्व प्रभारी शैलेन्द्र जोशी का रहा।उपिस्थत अतिथियों ग्राम एवम आसपास की जनता एवम पालकगण माता बहने ,लाइट टेंट फिरोज भाई ,पानी, की व्यवस्था गोपाल राठौर, माइक व्यवस्था शिव कुमार चनाल फ़ोटोग्राफी आकाश खाबिया एवम राजू राठौर तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रसारण सुंदर लाल गुर्जर ग्राम पंचायत बड़कुआ, तिथि भोज के लिए मदनलाल तथा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार एवं धन्यवाद दिलीप तिवारी (संस्था प्रधान) ने व्यक्त किया।

Related Post