नीमच । शुक्रवार को स्वच्छता विकास अभियान संस्था के बेनर तले संस्था सदस्यों ने स्कीम नंबर 36 में स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में प्रातः 8:00 बजे से 10:00 तक संस्था अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ वार्ड 11 पार्षद भारतसिंह अहीर मंदिर समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
उक्त संबंध में प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए संस्था के वरिष्ठ डॉ महेश शर्मा द्वारा बताया कि संस्था का साप्ताहिक अभियान प्रति सप्ताह वर्षों से निरंतर जारी है इसी क्रम में शुक्रवार 15 नवंबर को महान संत गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव प्रकाश पर्व एवं महानायक बिरसा मुंडा की जयंती होने से मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं आसपास के रहवासियों ने परिसर में दो घंटे श्रमदान किया और पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाकर परिसर में खड़ी गाजर घास, कटीली झाड़ियां को हटाकर परिसर में कचरा गंदगी प्लास्टिक आदि इकट्ठी कर एक एक ट्राली कचरा नगर पालिका के ट्रैचिग ग्राउंड में भिजवाया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के पर्यावरण एवं स्वच्छता मित्र जगदीश शर्मा ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्कीम नंबर 36 ए सीताराम जाजू नगर में स्थित इस धार्मिक स्थान के परिसर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता विकास अभियान संस्था के बाबूलाल गौड़, डॉक्टर महेश शर्मा, रमेश मोरे, जगदीश शर्मा, राजकुमार सिन्हा, हरिश उपाध्याय, श्याम सुंदर पंडित, सुकुमार आगार, कमल शर्मा अमृतलाल चौहान, सत्यनारायण अग्रवाल सहित वार्ड नंबर 11 पार्षद भारतसिंह अहीर कालोनीवासी मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश जायसवाल, श्रवण तोतला, अरूण ठिगरा, अशोक अग्रवाल, सुरेशचंद्र अग्रवाल, अर्पित तोतला शिवसेना पदाधिकारी रंजन स्वामी, हरीश नायक, ओमप्रकाश भाटी नगरपालिका के सफाई दरोगा रिषि कलोसिया एवं सफाई कर्मचारी कालोनी के आसपास के रहवासी बच्चों आदि ने श्रमदान अभियान में सहभागिता निभाई तथा अंत में संस्था के वरिष्ठ रमेश मोरे द्वारा मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं आसपास के रहवासियों का आभार व्यक्त किया गया।