जाजू कॉलेज की समाज कार्य विभाग की छात्राओं ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर, मलेरिया विभाग, व पोषण पुनर्वास केंद्र का सामूहिक भ्रमण।

Neemuch headlines November 15, 2024, 4:41 pm Technology

नीमच । श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की समाज कार्य विभाग की प्रथम व तृत्तीय सेमेस्टर की लगभग 40 छात्राओं के दल ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनके डबकरा सर व विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि वर्मा मेम के मार्गदर्शन में कक्षा शिक्षिका श्रीमती संगीता शर्मा व श्रीमती सिमरन बी के सहयोग से दो दिवसीय सामूहिक भ्रमण संपन्न किया। छात्राओ का दल प्रथम दिवस दिनांक 13.11.2024 को सखी वन स्टॉप सेंटर पर पहुंच कर प्रभारी प्रशासक श्रीमती दुर्गा शर्मा, केंद्र पर्यवेक्षक सुश्री ज्योति बैंस, परामर्शदाता सुश्री नुसरत खान के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त की व केंद्र के विभिन्न कार्यक्रमों प्रक्रियाओं के बारे में सूक्ष्मता से जाना इसी क्रम में छात्राओं ने द्वितीय दिवस के दिनांक 14.11.2024 के भ्रमण में जिला चिकित्सालय के अंतर्गत जिला मलेरिया कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान अल्पेश कुमार बेरिया के द्वारा मलेरिया व डेंगू से संबंधित विभिन्न जानकारियां व बचाव के उपायों से छात्राओ को अवगत करवाया गया। इसके पश्चात छात्राओं को पोषण पुनर्वास केंद्र का भ्रमण करवाया गया केंद्र की विभिन्न गतिविधियों व सुविधाओं से छात्राओ को सुश्री रईसा मंसूरी ने अवगत करवाया व छात्राओं को कुपोषण की रोकथाम के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार के लिए अनुरोध किया

Related Post