नीमच शहर के तिलक मार्ग स्तिथ माहेश्वरी समाज नीमच के श्री राम मंदिर में भगवान श्री चारभुजा नाथ जी की प्रतिमा विराजित करने तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम मुख्य यजमान परिवार रामनाथ जी रामकिशन जी गट्टानी तथा समाज की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा हैं।
माहेश्वरी समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेशचंद्र अजमेरा, सचिव नवीन गट्टानी व मीडिया प्रभारी दीपक मूंदड़ा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम की श्रृंखला में गुरुवार को नगर में बैंड-बाजे व ढोल-इमाके के साथ माहेश्वरी भवन से कलश यात्रा के साथ श्री चारभुजा नाथ जी के विग्रह ने नगर भ्रमण किया। जिसमें सबसे आगे बैंड पर भगवान श्री चारभुजा नाथ जी के मधुर भजनों की स्वर लहरिया बिखर रही थी, जिसके पीछे समाज की महिलाए सिर पर कलश शिरोधार्य करते हुए चल रही थी। वही पुरुष भगवान श्री चारभुजा नाथ जी के विग्रह के साथ जयघोष लगाते हुए व नृत्य करते हुए चल रहे थे। माहेश्वरी समाज के चल समारोह के बाद श्री राम मंदिर पर पीठों की पूजा व अभिषेक तथा हवन विद्वान पंडितो ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाया। तत्पश्यात मंदिर के शिखर पर लाभार्थी परिवार रामनाथ जी रामकिशन जी गट्टानी द्वारा ध्वजा व कलश स्थापना मंत्रोच्चार के साथ की गई। वही रात्रि में कार्यक्रम के उपलक्ष्य में माहेश्वरी भवन में भगवान श्री चारभुजानाथ जी की भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री (देवास) ने एक से बढ़ कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर श्रद्धालु झूम उठे, भजन संध्या देर रात तक चली। दिन भर चले कार्यक्रमों में समाज के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजन, महिला-पुरुष व युवा-युवती मौजूद थे। बॉक्स- आज मंदिर में विराजेंगे भगवान श्री चारभुजा नाथ जी- माहेश्वरी समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेशचंद्र अजमेरा, सचिव नवीन गट्टानी व मीडिया प्रभारी दीपक मूंदड़ा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की तीन दिवसीय भगवान श्री चारभुजा नाथ जी की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज विश्राम होगा। इसके पहले आज शुक्रवार सुबह प्रातः 7.15 बजे अभिषेक व हवन मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा। तत्पश्यात भगवान श्री चारभुजा नाथ जी की श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा दोपहर 12.15 बजे अभिजीत मुहर्त में की जाएगी, वही 12.30 बजे महाआरती व प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।