झांतला। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत दिगंबर जैन समाज झांतला द्वारा संकुल केंद्र झांतला के अंतर्गत आने वाले कक्षा 8से12 वी तक के अच्छे अंको से पास होने वाले छात्र, छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य सूत्रधार व संयोजक अध्यापक जम्मू कुमार जैन ,दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष माणक जैन ,अखिल भारतीय दिगंबर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व भाजपा मंडल महामंत्री पारस जैन, संरक्षक सूरजमल जैन, अनिल दुगेरिया, युवा मोर्चा महामंत्री विशाल जैन, शुभम जैन ,सरपंच श्रीमती पूजा धाकड़ आदि के सहयोग से मोमेंटो वह प्रमाण पत्र देकर 130 सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू वह मां शारदा के चित्र पर दीपप्रज्वलित , माल्यार्पण द्वारा की गई। इस अवसर पर सिंगोली नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश जैन भैया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्थानीय दिगंबर जैन समाज द्वारा जो प्रतिभावान छात्र, छात्राओं का सम्मान समारोह रखा गया उसके लिए आयोजन समिति साधुवाद की पात्र है। इस प्रकार के आयोजनों से दबी हुई प्रतिभाओं में निखार आता है और उनका हौसला आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित करता है। जीवन में सफलता अर्जित करने के लिए लक्ष्य व मेहनत की जरूरत होती है। हमारे समय में सरकारी स्कूलों में हमें सुविधाओं के लिए तरसना व झुजना पड़ता था।
लेकिन आज सरकार द्वारा कई प्रकार की सुविधा व प्रोत्साहन छात्र, छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर अखिल भारतीय जैन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा मंडल महामंत्री पारस जैन ने कहा जैन समाज द्वारा हमारे तीर्थ स्थल पारसनाथ जी बिजोलिया में समाज द्वारा जैन समाज के प्रतिभावन छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। उसी पहल के अनुसार स्थानीय जैन समाज द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सभी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने का प्रयास किया गया। ताकि क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया जा सके हम आपसे अपेक्षा करते हैं। कि आप अच्छी मेहनत व लगन से आगे बढ़कर मेरिट लिस्ट में इस संकुल का नाम जिले प्रदेश व देश में रोशन करें वह आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर बीआरसी कमलेश वादिका ने कहा कि स्थानीय जैन समाज द्वारा जो सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया जो सराहनिय काम है। उसके लिए स्थानीय समाज धन्यवाद व साधुवाद की पात्र है। प्रतिभाओं को मंच, स्थान, सम्मान व योग्य मार्गदर्शन व गुरु मिल जाए तो प्रतिभाएं उच्च शिखर को छू लेती है। आप अपनी पढ़ाई में रैंकिंग में सुधार लाये पढ़ाई से ज्यादा आप ज्ञान वान गुणवान व संस्कार वान बने क्योंकि भारत के भविष्य व निर्माता आप लोग ही हैं। संस्कारवान होना अच्छा नागरिक से ही देश आगे बढ़ता है। हम अपने देश के प्रति समर्पित बने इसके लिए बॉर्डर पर जाकर लड़ाई लड़ने से ही आप देशभक्त नहीं बन सकते आप जहां भी रहे अपने देश के प्रति वफा प्ररस्त व देशभक्ति का काम करते रहे। आप उन्नति व प्रगति कर अपने गांव परिवार समाज व देश का नाम रोशन करें ज्ञान को बांटने से बढ़ता है। अतः यदि आप में ज्ञान व टैलेंट है। उसे अपने कमजोर, साथियों में बांटने का प्रयास करें तो आप में भी निखार आएगा वह आपके ज्ञान से कमजोर बच्चे भी आगे बढ़ेंगे इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापिका सुमन जोशी, प्रभुलाल रेगर, जन शिक्षक भेरूलाल धाकड़, पत्रकार एम.डी.मंसूरी, जन शिक्षक विनीत कुमार, पंकज कुमार शर्मा, जन शिक्षक रामलाल धाकड़ सिंगोली, अध्यापक संजय ओझा, जनपद प्रतिनिधि व पत्रकार राजेश शर्मा ने भी अपने अमूल्य विचार रखते हुए स्थानीय जैन समाज की इस अभिनव पहल की प्रशंसा कि। देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर विस्तृत से प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में अतिथियों शिक्षकों वह पत्रकारों का भी विशेष सम्मान किया गया । अध्यापक सुंदरलाल धाकड़ मनोहर लाल वर्मा, आदि स्टाफ का पूर्ण,सहयोग रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक जम्मू कुमार जैन व आभार अभिव्यक्ति पंकज शर्मा द्वारा की गई अंत में सभी का स्वल्पाहार सरपंच श्रीमती,पूजा विनोद धाकड़ द्वारा रखा गया।