सरकारी जमीन से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, 06 लाख की 0.8 हेक्टेयर भूमि पर ग्रामीणों ने कर लिया था कब्जा।

मुकेश राठौर November 15, 2024, 6:58 am Technology

रामपुरा। नीमच जिले की रामपुरा तहसील के डायली में गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर 06 लाख की जमीन का अतिक्रमण मुक्त करा लिया है।

यहां अतिक्रमणकारियों ने शासकीय जमीन पर कब्जा करते हुए बाउंड्री बना ली थी, जिसे आज प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी की मुक्त कराई है। रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम ने बताया कि मनासा एसडीएम पवन बारिया के निर्देश पर गुरुवार को रामपुरा तहसील क्षेत्र के डायली क्षेत्र में सर्वे नम्बर 14 में 0.800 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर से कब्जा हटवाया हैं। यहां ग्रामीणों ने कच्छी बाउंड्री बनाकर ली गई थी। बाजार मूल्य 6 लाख रुपये की जमीन पर कब्जा कर लिया था। वहीं, आज प्रशासन ने डायली के शासकीय सर्वे नंबर 14 पर करीब 0.800 हेक्टेयर जमीन पर से कब्जे को हटाया हैं। प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Post