मोहम्मद शमी ने पलटा खेल, मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में लिए 4 विकेट, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Neemuch headlines November 14, 2024, 3:17 pm Technology

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मध्यप्रदेश और बंगाल की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन मजबूत स्थिति में नजर आ रही मध्य प्रदेश की टीम अब संकट की स्थिति में पहुंच गई है। दरअसल मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मध्य प्रदेश को बैक फुट पर धकेल दिया है। इसी के साथ शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की संभावनाएं भी बढ़ा दी है।

मोहम्मद शमी ने 19 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 4 मेडन ओवर के साथ 54 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। दरअसल इस मैच पर न सिर्फ मध्य प्रदेश और बंगाल के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हैं, बल्कि इस मैच पर भारत के सभी क्रिकेट फैंस की नजरे बनी हुई है। हालांकि इस जबरदस्त प्रदर्शन के साथ ही मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वापसी के संकेत दे दिए हैं। अब ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि मोहम्मद शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। पहले दिन मध्य प्रदेश का शानदार प्रदर्शन दरअसल पहले दिन मध्य प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन किया। MP की ओर से आर्यन पांडे और कुलवंत खेजोरिया ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट झटके। मध्य प्रदेश ने बंगाल को छोटे स्कोर पर रोक दिया। बता दें कि बंगाल की पहली पारी 228 रन पर सिमट गई। वहीं पहले दिन मध्य प्रदेश की टीम ने महज 1 विकेट खोकर 103 रन बना लिए थे, जिससे उम्मीद जताई जा रही थी कि MP इस मैच में मजबूत पकड़ बना लेगी। हालांकि दूसरे दिन मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए MP की टीम को सस्ते में आल आउट कर दिया। जानकारी के अनुसार दूसरे दिन जब मध्य प्रदेश मैदान पर खेलने उतरी तो कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका। जिसके चलते मध्य प्रदेश की पहली पारी महज 167 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की और से सुभ्रांशु सेनापति ने 44 और रजत पाटीदार ने 41 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। वहीं बंगाल की टीम ने पहली पारी में 61 रन की बढ़त ले ली। दूसरी पारी में बंगाल की टीम मजबूत दिखाई दी और मध्य प्रदेश के गेंदबाजों के लिए चुनौती देते हुई दिखाई दी।

Related Post