Latest News

पिकअप से आठ क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त।

Neemuch headlines November 13, 2024, 6:38 pm Technology

चित्तौड़गढ़ । जिला विशेष शाखा टीम व बेगू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक पिकअप से 802 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में जिला विशेष शाखा टीम को सूचना मिली कि बेगू थाना क्षेत्र में आवलहेड़ा तिराहा कर तरफ एक पिकअप जिसमे अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ होकर आ रही है। टीम ने तत्काल इसकी सूचना बेगू थाना पुलिस को दी, जिस पर थानाधिकारी रविन्द्र चारण पुलिस निरीक्षक जाप्ते सहित आवलहेड़ा तिराहा पर पहुंच नाकाबंदी की। इसी दौराने एक पिकअप आयो। पिकअप चालक के द्वारा नाकाबन्दी स्थल से थोड़ा दूर पहले रोककर पिकअप की लाईट बन्द कर अन्धेरा का फायदा उठाकर पिकअप को छोड़कर भाग गया। जिसकी खेतो व आस पास जंगल मे काफी तलाश की गई मगर अंधेरा व सुनसान जगह होने से उक्त भागे हुये पिकअप चालक का कोई पता नही चला। पिकअप की नियमानुसार तलाशी ली तो गाड़ी में 39 कट्टों में भरा हुआ कुल 802 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने पिकअप के चालक की आस-पास तलाश की, किंतु कोई जानकारी नहीं मिल पायी। पुलिस ने नियमानुसार पिकअप व अवैध अफीम डोडाचूरा को जब्त कर लिया है। पुलिस थाना बेगू पर पिकअप चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।। उक्त कार्यवाही में निम्न टीम सदस्यो का विशेष योगदान रहा- डीएसबी टीम प्रभारी जोधाराम पुलिस निरीक्षक हैड कानि मुश्ताक खान, कानि रमेश व रोशन ।

Related Post