नीमच । सिख्खो के सर्वोच्च धर्मगुरू गुरू श्री नानक देव जी के प्रकटोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए सारी तैयारी पूरी हो गई है।
नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरूद्वारे में समाजजनों व अन्य समाज द्वारा प्रकटोत्सव को मनाने के लिए सभी उत्साहित है। समिति के अध्यक्ष हरभजन सिंह सलूजा, सचिव सतपाल सिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि आज 13 नवम्बर को प्रातः 9 बजे श्री अखंड पाठ साहब का आंरभ होगा। वही गुरूद्वारे में 13, 14,15 नवम्बर को शाम 7:30 से 9 बजे तक भाई अवतार सिंह (भठिंडा पंजाब) रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा। 13 नवम्बर को बस द्वारा श्री गुरुद्वारा साहब मंदसौर के नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए विशेष बस द्वारा प्रातः 11 बजे नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरुद्वारा से रवाना होगी। 15 नवम्बर को सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति होगी।
प्रातः 9 से 10 बजे हजूरी रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन। 15 नवम्बर को रात्रि में 8 बजे से गुरू का अटूट लंगर आंरभ होगा। जिसके बाद मध्य रात्रि में आरती, फूलों की बरखा, अरदास व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। अध्यक्ष हरभजन सिंह सलूजा, सचिव सतपाल सिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारे को विशेष विद्युत आकर्षक साज-सज्जा कर सजाया गया है। शबद कीर्तन होगा विशेष आकर्षण इस बार भठिंडा पंजाब के रागी जत्थे द्वारा तीन दिवसीय विशेष दिवान साहेब का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरूद्वारे में समस्त आयोजन होगें।
13, 14, 15 नवम्बर को शाम 7:30 से 9 बजे तक भाई अवतार सिंह (भठिंडा पंजाब) रागी जत्थे द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा।