नीमच। शहर से महज 4 किलोमीटर दूरी पर फर्जी पंप लगाकर बॉयोडीजल बेचने का मामला सामने आया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने छापा मारकर डीजल पंप को सील कर दिया है। इसके साथ ही विभाग ने करीब 600 लीटर डीजल जब्त किया है।
जब्त डीजल नकली होने की आशंका है। हालांकि जांच के बाद ही इसका खुलासा होगा, लेकिन पंप मालिक मौके पर विभाग को कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। ऐसे में पंप सहित डीजल को भी सील कर दिया गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की कार्रवाई शहर के सिटी थाना क्षेत्र में आने वाले बाईपास हाईवे पर सोमवार दोपहर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान हाइवे पर स्थित एक फर्जी पंप पर टीम पहुंची। यहां अवैध रूप से संचालित बॉयोडीजल पंप संचालित हो रहा था। जिसे विभाग ने सील कर दिया। नीमच में फर्जी पंप लगाकर अवैध तरीके से बेच रहे थे बॉयोडीजल, अधिकारियों ने मारा छापा timesxp यह कर रहे थे पंप संचालित जैतपुरा चौराहा से भाटखेड़ा के बीच हाईवे पर गुरुकृपा फिलिंग स्टेशन के नाम से बॉयोडीजल पंप लंबे समय से संचालित था।
कार्रवाई करने पहुंची टीम ने बताया कि अनीस पिता फकरुद्दीन इस पंप के संचालक है। कार्रवाई के दौरान 600 लीटर बॉयोडीजल जब्त किया गया है। पंप संचालक किसी प्रकार की एनओसी नहीं दे पाया। मौके पर खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने प्रकरण तैयार किया। विधिवत पंप को सील किया। पहले भी हो चुकी कार्रवाई करीब 4 साल पहले भी शहर के समीप भरभडिया में भी बड़ी मात्रा में नकली बॉयोडीजल पकड़ा था। इसके बाद नकली डीजल बनाने वाले पिता-पुत्र पर 420 के तहत मामला दर्ज हुआ था। प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री सील की थी। अब यहां तो पूरा पंप ही फर्जी मिला है। नियमानुसार कार्रवाई करेंगे सूचना पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम भाटखेड़ा के पास गुरुकृपा फिलिंग स्टेशन पर पहुंची थी।
अधिकारी आरएन दिवाकर ने बताया कि संचालक से पंप संबंधित दस्तावेज मांगे थे, जिन्हें वो उपलब्ध नहीं करवा पाए। इसलिए 600 लीटर बॉयोडीजल जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पंप को सील कर दिया है। प्रकरण तैयार किया गया है। जिसे शासन को भेजेंगे। निर्देश मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।