नीमच। मध्य प्रदेश का नीमच जिला हमेशा ही मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। इसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है, जब फोरलेन बायपास पर अवैध रूप से संचालित बायोडीजल पम्प चलाया जा रहा था। जिसपर जिला प्रशासन और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया गया है। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला… दरअसल, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी।
जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए जेतपुरा बायपास पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान यहां से लगभग 10 हजार लीटर की भंडारण क्षमता वाला टैंकर और बायोडीजल सप्लाय मशीन सक्रिय अवस्था में मिले। छापेमार कार्रवाई जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी आरएन दिवाकर के नेतृत्व में टीम यह कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान पम्प संचालक अनीस से पूछताछ की गई, तो पता चला कि उसके पास न तो किसी प्रकार की अनुमति थी और न ही भंडारण या व्यवसाय से संबंधित कोई वैध दस्तावेज थे। इसके बाद टीम ने पम्प को सील कर दिया और 6 हजार लीटर बायोडीजल जब्त कर लिया है। वहीं, जिला आपूर्ति अधिकारी आरएन दिवाकर ने बताया कि मोटर स्पिरिट और उच्च वेग डीजल (प्रदाय और वितरण का विनियमन और अनाचार निवारण) आदेश 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
साथ ही आगे उन्होंने बताया कि मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।