झांतला। इस वर्ष की खरीफ फसल के अंत में बेमौसम बारिश की मार व कृषि मंडियों में जिंसों के बहुत कम भाव से परेशान किसान को वर्तमान में बुवाई के लिए रासायनिक खाद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। खाद की कालाबाजारी, शासन द्वारा निर्धारित महंगे भाव, समय पर खाद की अनुपलब्धता एवं किसान विरोधी वितरण नियम को लेकर जिला कांग्रेस नीमच के मार्गदर्शन में तथा ब्लॉक कांग्रेस रतनगढ़ के निर्देश पर नगर कांग्रेस डिकेन के अध्यक्ष मोहन जोशी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को दिनांक 11.11.24 को पटवार भवन डिकेन पर पटवारी विनोद पुरोहित को सात बिंदुओं का ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि किसानों को नगद में खाद की बिक्री सरकारी समितियां से प्रारंभ करें ताकि किसानों को बाजार से महंगे भाव में खरीदने के लिए न भटकना पड़े, खाद की कालाबाजारी पर शक्ति से रोक लगाई निर्धारित मूल से ज्यादा मूल्य पर बेचने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। रासायनिक खाद का भंडारण रबी की फसल हेतु क्षेत्रीय रकबे अनुसार संबंधित सरकारी समितियां में उचित समय पर करें। किसानों को सही समय पर उचित कीमत पर खाद उपलब्ध हो सके। किसानों की जरूरत के अनुसार डी.ए.पी., यूरिया व एन.पी.के. खाद उपलब्ध कराया जाए। रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह साण्डा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार का रवैया किसानों के प्रति अत्यंत गैर जिम्मेदाराना और निराशाजनक है। सीमित लोगों को लोक-लुभावनी योजना बनाकर राजकीय कोष से रुपए बांटकर चुनाव जीत कर एक बहुत बड़े किसान-मजदूर वर्ग के हितों की अनदेखी करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस किसानों की लड़ाई के लिए हमेशा मैदान में है, और रहेगी. अगर प्रशासन किसानों की नहीं सुनेगा तो कांग्रेस, किसानों के साथ सड़कों पर उतरने के लिए हमेशा तैयार है. अर्जुन गुर्जर जनपद प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को उनकी जरूरत से बहुत कम खाद दिया जा रहा है. जिससे उनकी फसलों के उपज में बहुत कमी आ जाएगी, उस नुकसान की जिम्मेदारी शासन पर होगी. व्यापारी अपने हिसाब से खाद का मूल्य तय करके बाजार में बेच रहे हैं, किसानों को मजबूर होकर ऊंचे भाव पर खाद खरीदना पड़ रहा है। किसानों की पीड़ा के लिए शासन को हमारी मांगे माननी पड़ेगी. अन्यथा हम जन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नानालाल चारण ने कहा भाजपा के द्वारा किसानों के लिए गए वादे, सभी वोटो के लिए किए गए जुमले साबित हो रहे हैं। वर्तमान में कृषि, भाजपा शासन की गलत नीतियों की वजह से घाटे का धंधा बनकर रह गई है. ज्ञापन का वाचन युवा नेत्री अधिवक्ता गरिमा पाटीदार द्वारा किया गया। ज्ञापन के दौरान पार्षद बंसीलाल पवार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक नागौरी, मंडल अध्यक्ष अंबालाल पाटीदार, सेक्टर अध्यक्ष महेश सोनी, गोवर्धन वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश सेन पत्रकार, जमनेश बंजारा, दिनेश भूत, रामलाल, हीरालाल पाटीदार, विमल पाटीदार, हरचंद, बहादुर पाटीदार, गोपाल बैरागी, राहुल बैरागी, राकेश चनाल,अरुण पाटीदार, गोवर्धन, बंशीलाल खटीक, राकेश कुमार, निर्मल, मंगलराम, रामप्रसाद, हमिद मंसूरी, मोहनलाल, दशरथ, चांदमल, लालाराम इत्यादि अनेक किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।