Latest News

भादवा माता में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की शिक्षक संगोष्ठी सम्पन्न

Neemuch headlines November 12, 2024, 7:56 am Technology

नीमच ।आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला इकाई द्वारा रविवार शाम को भादवा माता में शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्रांताध्यक्ष भरत पटेल व उज्जैन संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला एवं अन्य कई जिलों के जिला अध्यक्ष द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों अध्यापक शिक्षक मोजूद रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। तत्पश्चात स्वागत व उद्बोधन अन्तर्गत स्वागत उद्बोधन जिला अध्य्क्ष दिनेश टांकवाल द्वारा दिया गया।

संगोष्टी के दौरान आज़ाद अद्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्य्क्ष चांदमल पाटीदार उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा, नीमच बलॉक अध्यक्ष चंचल कुमार शर्मा, जावद ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट व जावद बलॉक अध्यक्ष रामगोपाल खिंचावत, राज्य कर्मचारी संघ के अशोष पिछोतिया, अव्य. तृतीय की कर्मचारी संघ व शम्भुलाल बगाड़ा, जिला संयोजद हरीश पुरोहित, हारुन अंसारी, श्रीमती साधना बैरागी, श्रीमती साधना बैरागी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए व संकल्प लिया की प्रधानमंत्री की विकसीत भारत की संकल्पना को पूर्ण करने हेतु हम सभी पूर्ण सामर्थ्य से कार्य करेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत जो अपेक्षाएँ शिक्षकों से की गई है उसे पूर्ण करेंगे व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, समावेशी शिक्षा हेतु कार्य करते हुए प्रयास करेंगे कि हमारे जिले का नाम प्रदेश में उत्कृष्ट स्थान पर हो और प्रदेश का स्थान देश में शीर्ष पर हो। प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने अपने उद्बोधन में संकल्प लिया कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विभिन्न मांगो हेतु सदैव तत्पर रहेंगे और पुरानी परिवार पेंशन हेतु अपनी योजना जारी रखेंगे।

उन्होंने आह्वान किया कि सभी अपने हितों हेतु सजग रहें व आवश्यकता होने पर भोपाल में एकत्र होकर आवाज बुलंद करें। कार्यक्रम का आभार श्रीमती दिव्या राजोरा नै व्यक्त किया व संचालन भरत सिसौदिया ने किया।

उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पंकज गुर्जर द्वरा दी गई।

Related Post