नीमच । जिले के लिए शासन द्वारा युवा उत्सव हेतु चिन्हित महाविद्यालय श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय के के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में रंगोली, नृत्य व संगीत विधाओं का आयोजन जाजू महाविद्यालय में मंगलवार प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा।
13 नवंबर को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में कोलाज, पोस्ट निर्माण और स्पॉट पेंटिंग विधाएं आयोजित होगी। 14 नवंबर को मनासा महाविद्यालय में भाषण और वाद- विवाद व प्रश्न मंच तथा पुनः 16 नवंबर को जाजू महाविद्यालय में कार्टूनिंग व क्ले मॉडलिंग तथा ज्ञान मंदिर विधि महाविद्यालय में मूकाभिनय, स्किट, मिमिक्री व एकांकी विधाओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय स्तर पर नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे जो कि इसी माह उज्जैन में प्रस्तावित है।