सिंगोली। नगर में स्थित बिजासन माता मंदिर परिसर में 10 नवंबर रविवार को स्थानीय पत्रकारों का दीपावली मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए सिंगोली प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील नागोरी ने बताया कि पत्रकारों का दीपावली मिलन समारोह वैसे तो पारंपरिक है
जो प्रतिवर्ष आयोजित होता रहा है। लेकिन विगत कोरोना काल के बाद इस तरह के आयोजन लगभग नगण्य हो गए थे। इस बार साथियों की भावनाओं के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार सत्तार बाजी, कदवासा के जगदीश चौहान, धारड़ी के राधेश्याम सेन और झांतला के पारस जैन का शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने पत्रकारिता के अनुभव साझा करते हुए उपस्थित पत्रकारों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा पत्रकारिता सहज नहीं है पत्रकारिता जीवन में काफी कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम से पूर्व दिवंगत पत्रकार चंद्रकांत मेहता को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।
वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अपने जीवन और पत्रकारिता के पुराने दौर को याद करते हुए युवा पत्रकारों के साथ साझा किये आज की पत्रकारिता को सहज बताया और अपने साथ घटित हुई घटनाओं का जिक्र किया। कार्यक्रम में नगर सहित क्षेत्र के अनेक पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शुभम चतुर्वेदी ने किया व आभार प्रेस क्लब उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा ने किया कार्यक्रम समाप्ति पश्चात सामुहिक स्नेहभोज आयोजन रखा गया जिसमें नगर के गणमान्य महानुभावों सहित प्रशासनिक अधिकारीयो व सभी युवा एवं वरिष्ठ पत्रकार सम्मिलितत हुऐ !