रोटरी क्लब मनासा सेवाकार्यो में अव्वल- डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. अनीश मलिक।
मनासा। रोटरी क्लब मनासा द्वारा रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा मनासा नगर के स्थानीय पद्मावती रिसोर्ट में आयोजित हुई! सभी सदस्यों ने ढोल ढमाकों एवं पुष्पहारों से मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक व मण्डल की प्रथम महिला सिम्मी मलिक व सहायक मंडलाध्यक्ष आशीष गर्ग एवं पूजा गर्ग का स्वागत किया! मंचीय कार्यक्रम जिला अस्पताल परिसर पर रखा गया जिसके अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल 3040 के मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक, आमंत्रित अतिथि के रूप में सहायक मंडलाध्यक्ष आशीष गर्ग,नगर पंचायत अध्यक्षा सीमा अजय तिवारी,समाजसेवी प्रद्युमन मारू,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी मंच पर उपस्थित रहे। आमंत्रित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती व रोटरी जनक पाल पी हैरिस की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात रोटरी चतुर्विद मन्त्र का वाचन रोटे.मनोज गांधी ने किया।क्लब अध्यक्ष रोटे. निरंजन बसेर ने स्वागत उदबोधन व सत्र प्रारंभ से आज तक की हर क्षेत्र में की गई विभिन्न सेवागतिविधियों से अवगत कराया। सभा को सम्बोधित करते हुए मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक ने बताया रोटरी विश्व के दो सौ से अधिक देशों में चौदह लाख से अधिक रोटेरिन सदस्य के साथ सेवागतिविधियो में कार्य कर रहे है जो हर क्षेत्र चाहे वो पर्यावरण ,साक्षरता,पोलियों अन्य मानवतावादी प्रकल्प पर कार्य कर रहे है मंडलाध्यक्ष जी ने अपने उध्बोधन में मनासा क्लब के रजत जयंती वर्ष होने की सभी मनासा क्लब के रोटे. साथियों को बधाई दी। और क्लब द्वारा रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक के शुभारंभ अवसर पर सभी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा निश्चित ही इस प्रकल्प से रोटरी के उद्देश्यों की पूर्ति होगी। सहायक मंडलाध्यक्ष आशीष गर्ग ने अपने उद्बबोधन में सराहना करते हुए कहा की रोटरी क्लब मनासा ने मानव सेवा के कई बड़े प्रकल्प किए हैं जो निश्चित ही प्रशंसनीय हैं! हर क्षेत्र में रोटरी क्लब मनासा अग्रणी रहता है जिसमें मेरी भी सहभागिता रही है। रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक का शुभारंभ करना मनासा क्षेत्रवासियों के लिये यह प्रकल्प एक मिसाल बनेगा आप सभी को बधाइयां। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सिमा तिवारी ने रोटरी के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की। समाजसेवी,जननेता प्रधुम्न मारू द्वारा भी रोटरी के सेवा कार्यो को सर्वश्रेष्ठ बताया।कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक द्वारा दिव्यांग संस्था के प्रदेशाध्यक्ष सुनिल जी बटवाल का भी सेवाकार्य हेतु सम्मान किया गया ! इस अवसर पर लायन्स क्लब एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि,पत्रकारगण,नगर के गणमान्य एवं मनासा क्लब के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे!क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा! कार्यक्रम का सफल संचालन वैशाली बसेर व विनी गांधी द्वारा किया गया एवं आभार क्लब सचिव नरेश वधवा ने प्रकट किया!