Latest News

छठ मैया की पूजा डूबते सूर्य को दिया अर्द्ध की गई पूजा।

Neemuch headlines November 8, 2024, 6:07 am Technology

नीमच। शहर के ग्वालटोली क्षेत्र में स्थित गुरुवार कार्तिक सुदी छठ के अवसर पर तालाब के किनारे छठ मैया की प्रतिवर्ष अनुसार पूजा अर्चना की गई । यूपी, बिहार व अन्य प्रदेश से यहां बसे श्रद्धालुओं ने पूजा की थाल लेकर महिलाओं ने छठ मैया की पूजा की। यहा सिर पर टोकरी में पूजन सामग्री लेकर पहुंचे महिला पुरुषों ने पूजा मैं भाग लिया यहां स्थापित प्रतिमाओं के आसपास बैठकर गीत व भजन गाकर पूजा संपन्न की। विभिन्न खाद्य मिष्ठान सहित साबूत गन्ने को लेकर पानी के किनारे डूबते सूर्य को अर्थ भी दिया। इस तरह छठ पूजा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें घर परिवार व समाज सहित क्षेत्र की सुख शांति प्रगति के लिए कामना की जाती है। आज शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्ध देखकर पूजा संपन्न होगी।

Related Post