कुकड़ेश्वर। भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव तालाब में गंदगी का अंबार को लेकर स्वच्छता अभियान के तहत 29 अक्टूबर को छपी खबर का असर हुआ और नगर परिषद सीएमओ कमलसिंह परमार स्वच्छता को लेकर सफाई अभियान का कार्य शुरू करवाया।
तालाब में एक तरफ तो सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है और दूसरी तरफ तालाब के चारों तरफ गंदगी पसरी पड़ी थी चूंकि इस तालाब से गांव और आसपास के हैंडपंप और कुएं रिचार्ज होते हैं जिससे गर्मियों में पेयजल व्यवस्था अनुकूल बनी रहती है। महादेव तालाब में गंदगी को लेकर फोटो सहित पूर्व में नीमच हेडलाइंस में प्रकाशित खबर का असर हुआ और नगर परिषद द्वारा तालाब में सफाई कार्य शुरू करवाया। जन चर्चा अनुसार नगर परिषद भगवान भोलेनाथ के पवित्र सरोवर को स्वच्छता प्रदान करते रहे, ताकि इसके सौंदर्यीकरण में और निखार आए।