नीमच । खण्डेलवाल वैश्य समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोधाम बालाजी मन्दिर पर अन्नकूट महोत्सव बनाया गया। भगवान श्रीनाथ जी को छप्पन भोग लगाया गया। साथ ही समाजजनों द्वारा लडडू गोपाल व आराध्यदेव संत सुन्दरदास जी की 101 दीपक से महाआरती की।
प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि इस दौरान समाज की महिला एवं पुरुषों द्वारा घर से मिट्टी से बने दीपक प्रज्वलित कर श्रीनाथ जी के दरबार मे सजाए वहीं अपने हाथों से गौशाला स्थित गायों को चारा, पालक व लापसी का आहार दिया गया। समाज अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल व सचिव राजेश लाभी द्वारा वरिष्ठ समाजजनों के हाथों कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय से पहुंचने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय जोड़े गणेश कूलवाल, ब्रजेश दुसाद व सुरेश मामोड़िया को पुरस्कार भी प्रदान किये गए। क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार व वैश्य समाज के संभागीय अध्यक्ष सन्तोष चौपड़ा ने दीपोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित कर खण्डेलवाल समाज द्वारा नगर में किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना कर राष्ट्र निर्माण में महत्ती भूमिका बताई।
समाज अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल व महिला मण्डल अध्यक्ष साधना दुसाद ने समाज मे एकता व भाईचारा बनाये रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में समाज के संरक्षक राजेन्द्र कूलवाल, परामर्शदाता वरुण दुसाद, कोषाध्यक्ष सन्तोष पाटोदिया, उपाध्यक्ष नारायण दुसाद, प्रदीप घीया, भगवानदास दुसाद, प्रदीप लाभी, सतीश दुसाद, सुभाष खुटेटा, एमपी वैश्य, देवेश दुसाद, सन्तोष कूलवाल आदि वरिष्ठजन सहित राहुल घीया, दिनेश दुसाद, लव कूलवाल, विष्णु दुसाद, राकेश लाभी, राहुल कूलवाल, सुनील दुसाद, राजेश माचीवाल आदि कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन विवेक खण्डेलवाल व साक्षी खण्डेलवाल ने किया। अंत मे आभार सचिव राजेश लाभी ने माना। समाजजनों की महाप्रसादी के बाद समारोह का समापन हुआ।