Latest News

मोबाईल टावर उपकरणों को चोरी करने वाले अन्तराज्यीय गैंग के शातिर बदमाशो का पर्दाफाश

Neemuch headlines November 6, 2024, 3:23 pm Technology

मंदसौर । पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्द द्वारा सम्पत्ति संबंधित अपराधो पर नकेल कसने हेतु निर्देशित किया गया था जो दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधिक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व मे थाना नई आबादी की टीम को मिली बडी सफलता ।

अन्तर्राज्यीय गैंग के चार शातिर बदमाशो को मोबाईल टावर पर स्थित उपकरणों, मशीनों की चोरी का खुलासा करते हुए किया गिरफ्तार। कार्य का विवरणः थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी के नेतृत्व में थाना नईआबादी मंदसौर पर पिछले 02 माह में थाना क्षेत्र सर्कल में एयरटेल मोबाईल टावर पर आँजना मशीनों की चोरी के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर त्वरित कार्यवाही कर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 203/2024 व अपराध क्रमांक 206/2024 धारा 305 (बी) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना नईआबादी के सउनि सुनीलसिंह तौमर को मुखबिर सुचना के आधार परनयाखेडा मंदसौर पर तीन-चार लोग बादाखेडी व मैनपुरिया से जो टावर की मशीन चुराई गई थी

उसके बेचने के संबंध में बातचीत करने की सुचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराह बल के साथ मुखबीर बताए हुलिए अनुसार व्यक्तियोंको हमराही फोर्स की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई तथा आरोपीगण के कब्जे से करीबन 20 लाख रुपए का मोबाईल टावर व अन्य उपकरणों से संबंधित मश्रुका जब्त किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण द्वारा अन्तराज्यीय गैंग बनाकर मोबाईल टावरो की आंजना मशीनों एवं अन्य उपकरणों को चोरी कर बडे शहरो में ले जाकर बेचना कबूला है। आरोपीगण द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के अलावा समीपवर्ती राज्य राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि अन्य राज्यो की जगहों से रात्री में मोबाईल टावर के उपकरणों की चोरी करने की वारदातो को कबूला गया है जो पुलिस द्वारा आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। जप्त सामग्री 01. 09 नग आंजना डिवाईस मोबाईल टावर मशीन किमती 20 लाख रुपए। 02. एक हुण्डई कंपनी की EON कार वाहन क्रमांक MP-39-C-2147 किमती 03 लाख रुपये

गिरफ्तार आरोपी

01. तूफानसिंह पिता गणपतसिंह राठौर जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी ग्राम बापच्या थाना सीतामऊ

02. मेहरबानसिंह पिता रामसिंह सिसौदिया उम्र 23 साल निवासी ग्राम बापच्या थाना सीतामऊ

03. कारुलाल पिता भंवरलाल नायक उम्र 21 साल निवासी ग्राम बापच्या थाना सीतामऊ

04. हेमन्त उर्फ नितेश पिता किशोरलाल राठौर उम्र 19 साल निवासी बापच्या थाना सीतामऊ

Related Post