नीमच। ग्राम सुवाखेड़ा नई आबाद वार्ड क्रमांक 2, तहसील जावद का निवासी होकर प्राथीगण के मकानों पर आने जाने के रास्ते को पत्थर की कच्ची दिवाल बनाकर मार्ग को अवरूद्व कर दिया गया है।
जिसको लेकर ग्राम सुवाखेड़ा वार्डवासीयों ने मंगलवार 05 नवम्बर 2024 को ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच प्रतिनिधि व तहसीलदार को आवेदन प्रेषित किया। आवेदन के माध्यम से अवगत कराया कि प्रार्थीगणों को अपने मकान व मोहल्ले मे आने जाने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा बारिश का पानी की भी निकासी नहीं हो पा रही है जिससे बारिश का पानी भरा रहता है तथा बारिश का पानी प्रार्थीगणों के मकानों मे भर जाता है रास्ते से पत्थर की दिवाल हटाई जाकर आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया जावें। उक्त रास्ता खाखरदेवजी के स्थान के पिछे से होकर वार्ड क्रमांक 02 गली नम्बर 1 में व होली चौक से जगदीश यादव के मकान के यहॉ तक जा रहा है जिसमें विद्युत लाईन भी डली हुई है। आवेदन प्रेषित करते समय हरिश नायक, रामपाल, मनोज, रवि, कान्हा, जीवन, प्रकाश, लाला, महेश, सुशीलाबाई, सरोजबाई सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।