नीमच।सनंत सर्वधर्म भैरव महामहोत्सव का 8वां आयोजन दिवसीय आयोजन राष्ट्रीय संत श्री वसंत विजयजी महाराज की निश्रा में 15 से 23 नवंबर नीमच के दशहरा मैदान में होगा। भैरव महामहोत्सव की तैयारियों और संचालन के मद्देनजर सोमवार को विधिविधान से आयोजन स्थल पर भूमि पूजन और कार्यालय का शुभारंभ हुआ।
इसके बाद सर्वसमाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक व पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 15 से 23 नवंबर तक दशहरा मैदान में पाश्र्व पद्मावती सेवा ट्रस्ट (रजि) द्वारा अखिल भारतीय बटुक भैरव भक्त मंडल, कृष्णागिरी (शाखा नीमच) के तत्वावधान में 8 दिवसीय भैरव महामहोत्सव आयोजित होगा। यह नीमच शहर के लिए सौभाग्य की बात है कि गुरूदेव राष्ट्रीय श्री वसंत विजयजी महाराज की निश्रा नीमच में इतना बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है।
जिसका उद्देश्य सनातन शक्ति, सनातन सिद्धि, सनातन गर्व पहुंचे घर-घर है। श्री जैन ने कहा कि सर्वसमाज कल्याण की भावना के लिए आयोजन होना है, जिसमें नीमच शहर नहीं, अपितू पूरे नीमच जिले की सहभागीता जरूरी है। सर्वसमाजजन की बैठक को कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार सोनी (जैन) ने भी संबोधित कियाऔर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि गुरूदेव श्री वंसत विजयजी महाराज के सानिध्य में भैरव महामहोत्सव में भागीदारी निभाना जीवन को सर्वोत्तम बनाने का सुनहरा अवसर है। श्री जैन ने बताया कि 8 दिवसीय भैरव महामहोत्सव में विशेष साधना, भैरव पुराण महाकथा और भैरव कष्ट हरण महायज्ञ होगा।
बैठक के दौरान विभिन्न समितियों के गठन पर चर्चा की गई और सुझाव लिए गए, जिसमें अनेक लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी और भैरव महामहोत्सव के दौरान सेवा देने के लिए अपने नाम लिखवाए। बैठक में शैलेंद्र गर्ग, शोकिन जैन, मोहनसिंह राणावत, जिनेंद्र मेहता, पुरूषोत्तम मिश्रा, नीरज अहीर, राकेश किलोरिया, अशोक सैनी, महावीर रांका, संकेश जैन, रितेश जैन समेत बड़ी संख्या में विभिन्न समाजजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थापक सुनील कटारिया ने किया तथा आभार ललित पाटीदार ने माना।