रतनगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था एक बार फिर आई सामने, 108 एंबुलेंस के इंतजार में लगभग एक से डेढ़ घंटे तक दर्द से कराहती रही एक्सीडेंट में घायल हुई महिला

निर्मल मूंदड़ा November 5, 2024, 6:50 pm Technology

रतनगढ़। प्रशासन एवं राजनेता चाहे लाख दावे कर ले लेकिन रतनगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बद से बदतर हो रही है।रतनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर ग्वालियर कला से लेकर लुहारिया चुंडावत सहित राजस्थान तक के मरीज बड़ी संख्या में अपना इलाज कराने के लिए यहां पहुंचते हैं।

लेकिन पिछले लगभग 20-25 दिनों से यहां की खटारा निःशुल्क 108 एम्बुलेंस जो मरीजों को सुविधा देने के नाम पर केवल कागजों में दर्ज है।नीमच सुधरवाने के लिए पड़ी हुई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है।थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल में यह 108 एंबुलेंस रतनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर केवल मुंह दिखाई की रस्म अदा कर वापस रिपेयरिंग के लिए नीमच पहुंच जाती है।

इसे हम स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं नेताओं की उदासीनता कहे या रतनगढ़ का दुर्भाग्य कि यहां पर बीमार या दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को अपने स्वयं के व्यय से जिला चिकित्सालय या अन्यत्र इलाज करवाने के लिए ले जाना पड़ता है।

ताजा घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार को प्रातः9:15 बजे के आसपास नीमच सिंगोली रोड रतनगढ बस स्टैंड के पास में खड़े एक बाईक सवार दम्पत्ति को तेज गति से आ रहा एक आयशर ट्रक चालक टक्कर मारकर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।

प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार बताया जा रहा है।कि इस दौरान सामने से आ रही एक स्कूल बस जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे सवार थे। उसके पीछे आ रहे एक बिना नंबर के डंपर एवं जावद जाने वाली बस व आईसर ट्रक के ब्रेक नही लगने के कारण आपस में भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। इस दौरान सड़क के एक तरफ खड़े बाइक सवार दंपत्ति की मोटर साइकिल जहां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

वही एक्सीडेंट मे बाईक के पास खड़ी महिला सपना बंजारा का पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया।एवं इनके डेढ़ वर्षीय बालक उमेश बंजारा एवं तीन वर्षीय बालिका आरती बंजारा के साथ ही युवक चन्द्रसिंह बंजारा सभी निवासी मोरवन को भी चोट आई।जिन्हें पुलिस के 100 डायल वाहन में डालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पर ले जाया गया।

जहां पदस्थ स्थानीय चिकित्सक के द्वारा इनका प्राथमिक उपचार कर नीमच जिला चिकित्सालय के लिए रेफर पर्ची बनाई गई।लेकिन निःशुल्क 108 एंबुलेंस मरम्मत के लिए नीमच पड़ी होने की वजह से जावद से एंबुलेंस मंगवाई गई।इस दौरान लगभग एक से डेढ़ घंटे तक घायल महिला को दर्द से कराहते हुए एंबुलेंस के आने का इंतजार करना पड़ा।जावद से एंबुलेंस आने के पश्चात महिला के परिजन उसे नीमच के लिए लेकर गए।इस दौरान पुलिस के द्वारा आयशर ट्रक एवं डंपर चालक दोनों को पकड़ कर थाने पर बिठा लिया गया है।

Related Post