Latest News

चातुर्मास निष्टापन के साथ ही पिच्छिका परिवर्तन समारोह

प्रदीप जैन November 2, 2024, 5:25 pm Technology

सिंगोली। नगर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजमान चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री संयत सागर जी महाराज का भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह 3 नवम्बर रविवार को आयोजित होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम 3 नवम्बर रविवार को प्रातः काल 7 बजे अभिषेक शान्तिधारा 8:15 बजे मुनिश्री के प्रवचन 10 बजे मुनिश्री की आहर चर्या वही दोपहर 12:30 बजे भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह आयोजित होगा जिसमें मंगलाचरण, चित्र अनावरण,दीप प्रज्जलन, आचार्य श्री पुजन मुनिश्री का पाद प्रक्षालन, मुनिश्री को शास्त्र भेंट, अतिथियो का सम्मान व मुनिश्री को समाजजनों द्वारा नवीन पिच्छिका प्रदान कि जाएगी।

वहीं मुनिश्री कि पुरानी पिच्छिका लेने का सोभाग्य समाजजनों को मिलेगा मुनिश्री का नवीन पिच्छिका जो मयुर पंख से बनी होती है ओर संयम का उपकरण है। पुरानी पिच्छिका सालभर में प्रायः वह घिस जाती है और इसकी कोमलता कम हो जाती है चातुर्मास के बाद यह बदली जाती है। पिच्छिका मुनिश्री के पास परिमार्जन करने मे सहायक होती है। मुनिश्री आवश्यकता न होने पर बिना कमंडल व शास्त्र के तो अपनी अन्य क्रियाएं कर सकते परंतु बिना पिच्छिका के सात कदम भी नही चल सकते है। मुनिश्री का नगर मे चातुर्मास के दोरान विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन ने मुनिश्री से स्वाध्याय अध्ययन किया पिच्छिका परिवर्तन समारोह विद्यासागर सन्त निलय मे आयोजित होगा कार्यक्रम के दोरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहेंगे।

Related Post