नीमच। "मैं हूं अभिमन्यु" की भावना से बच्चों को अवगत कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई इस श्रृंखला के अंतर्गत नीमच में भी 10 दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
अभियान में विभिन्न विधाओं में भाग लेने वाले विजेता बच्चों को पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके कार्यालय में सम्मानित किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश अनुसार डीएसपी वैशाली चौहान के नेतृत्व में मैं हूं अभिमन्यु अभियान अंतर्गत मैराथन, पेंटिंग, स्टोरी राइटिंग की प्रतियोगितये आयोजित की गई।
श्रीमती चौहान ने बताया कि अभियान का उद्देश्य समाज में जागरूकता पैदा करना और कुरुतियो के चक्रव्यूह को नष्ट करना है। यह अभियान 3 से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था। अभियान अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उपरोक्त विधाओं में सहभागिता की और जागरूकता के उद्देश्य को सार्थक किया।
सभी विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक जायसवाल ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया। जिसमें सुश्री गुरवी दिनेश प्रजापति भी प्रमुख रूप से शामिल है। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों के अभिभावकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के भैरूसिंह (स्टेनो) तथा आरक्षक रचना चौहान एवं पुलिस विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे। जायसवाल ने सभी विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन स्टेनोग्राफर सिंह ने किया।