सिंगोली। दिव्यांग जनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़ाकर 1500 करने की मांग को लेकर सिंगोली क्षेत्र के दिव्यांगजनों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जावद पुर्व मंत्री विधायक ओमप्रकाश सकलेचा को सोपा गया।
15 नवंबर तक पेंशन नहीं बडाई तो 21 नवम्बर को भोपाल में करेंगे धरना प्रदर्शन दिव्यांग जनों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण व उन्हें शासन प्रशासन की समुचित योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत दिव्यांग जनों कि अग्रणी संस्था दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान तहसील इकाई सिंगोली अध्यक्ष मड़ियालाल बंजारा, उपाध्यक्ष छगनलाल धाकड़, संजय सेन, कोषाध्यक्ष, जमनालाल सेन, सचिव श्यामलाल धाकड़ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश के 18 लाख दिव्यांगजनों से चुनाव में वोट लेने के लिए मध्य प्रदेश के समस्त दिव्यांग जनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़कर 1500 करने का वादा किया था लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों से किया गया वादा सरकार बनने के एक वर्ष हो जाने के बाद भी सरकार के वादे अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 लागू नहीं की गई है और न ही पेंशन बढ़ाने का वादा संज्ञान में लिया है।
इस कारण प्रदेश के दिव्यांगजनों में गहरा आक्रोश है। आज दिनांक 1 -11 - 24 को सिंगोली क्षेत्र के दिव्यांगजनों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जावद विधायक पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को सोपा गया। ज्ञापन सौंपने के दोरान महेश सोनी, श्यामलाल धाकड़, जगदीश धाकड़, जमनालाल सेन, श्याम लाल गुर्जर, छगनलाल धाकड़, संजय सेन, मड़ियालाल बंजारा आदि दिव्यांगजन उपस्थित थे।