Latest News

विधायक सखलेचा ने सिंगोली नगर सहित पुरे क्षेत्र में किया दिपावली का राम-राम, दुकानदारों को ओर आमजन को दी दिपावली की शुभकामनाएं

प्रदीप जैन November 1, 2024, 7:26 pm Technology

सिंगोली। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिपावली के पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने 01 नवम्बर को सुबह 7 बजे सिंगोली नगर पहुंचे और भाजपा कार्यालय पर दिपावली की पूजन करने के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं से नगर ओर क्षेत्र के विकास को लेकर सुझावों पर बात की साथ ही सभी कार्यकर्ताओं का मिठाई से मुंह मिठा कराया उसके बाद नगर में भ्रमण कर दुकानदारों ओर आम जन को दिपावली की बधाई शुभकामनाएं दी।

नगर भ्रमण के दौरान विधायक सखलेचा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक दुलीचंद जैन के निवास पर जाकर दिपावली का राम-राम किया साथ ही वरिष्ठ नेता लादुलाल पालीवाल के निवास पर जाकर भी शुभ कामनाएं दी। विधायक सखलेचा दिपावली के अवसर पर सिंगोली झांतला रतनगढ़ डिकेन सहित क्षेत्र के अनेक नगर में जाकर दिपावली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधायक सखलेचा के साथ जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन प्रेमचंद जैन फुल कुमार मलिक निर्मल जैन लोकेश पटवा राजकुमार मेहता कोशल व्यास पार्षद सुनिल सोनी जीवन बलाई सुगन धाकड शोभालाल धाकड़ ऊंकार लाल धाकड़ रमेश मिणा राकेश जोशी प्रशांत पालीवाल प्रशांत मलिक शम्भूलाल सुथार बाबू लाल धाकड़ बबलू गूर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post