लूट की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Neemuch headlines October 30, 2024, 9:16 am Technology

चित्तौड़गढ़ । रात्री के समय हाइवे रोड पर मोटरसाइकिल के कार से टक्कर मार निचे गिरा कर कलेक्शन के 6 लाख 15 हजार रूपये की लुट की वारदात का खुलासा करते हुए भादसोड़ा थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है 1. पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को रात करीब 10.30 बजे प्रार्थी रमेश मेनारिया अपने ऑफिस मंगलवाड चौराया स्थित तुलसी कम्युनिकेशन से कलेकशन के 6 लाख 15 हजार रुपए बैग में रख बैग को लेकर अपनी मोटरसाइकिल से रवाना होकर गांव नपानिया सिक्स लाईन रोड से जा रहा था।

गांव नपानिया से 500 मीटर पहले हाईवे रोड पर पिछे से एक स्वीफट डिजायर कार आई व प्रार्थी की मोटर साईकिल के पिछे टक्कर मार दी जिससे प्रार्थी हाइवे रोड के निचे साईड मे अनबैलेंस होकर मोटर साईकिल सहित खाई में गिर गया व मोटर साईकिल के आगे रूपयो से भरा बैग रखा हुआ था वो भी साईड मे गिर गया। कार से तीन व्यक्ति उतरे जिन्होने मुह बान्ध रखे थे जो प्रार्थी के पास आये व आते ही प्रार्थी के हाथ पर एक व्यक्ति ने डण्डे की मारी दुसरे ने कहा कि बैंग पास में ही गिर गया होगा पहले बैग सम्भालो फिर उन्होने उनकी मोबाईल की लाईट जलाकर रूपयो से भरा बैग व उसमे रखे निजी दस्तावेज दस्तावेज आदि लूट कर स्फिट डिजायर कार मे बैठकर चितौडगढ़ की तरफ भाग गये ।

वगैरा आशय की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ के निर्देशन व अनिल शर्मा वृताधिकारी वृत भदेसर के निकटतम सुपरविजन व थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया। दौराने अनुसंधान घटना स्थल से बीटीएस ली गई व संपति संबंधी अपराधो मे चालान गये अपराधियो से पूछताछ की गई एवं कई सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये एवं मुखबीर मामूर कर अज्ञात मुल्जिमों की तलाश की गई। दौराने तलाशी। संदिग्ध 1 पुरुषोत्तम उर्फ मोगा धाकड निवासी अमरपुरा थाना विजयपुर 2 गुलजार हुसैन उर्फ राजु निवासी मंगलवाड चौराया थाना मंगलवाड 3 दीपक वैष्णव निवासी जाडोली थाना भदेसर हाल चितौडगढ, .

4 दिनेश उर्फ बबलू मीणा निवासी लक्ष्मीपुरा थाना बस्सी को डिटेन कर पूछताछ करने पर उक्त चारो आरोपीगण ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर प्रार्थी की घटना दिनांक से पूर्व व घटना दिनांक को रैकी कर उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया एवं मोबाइल कॉल डिटेल से भी उक्त आरोपीगणो का घटना दिनांक को घटना के समय लोकेशन घटना स्थल के आस पास आयी थी जिस पर नियमानुसार उक्त मुल्जिमों को प्रकरण में गिरफतार कर प्रकरण में लूटी गयी राशि व घटना में प्रयुक्त स्फिट डिजायर कार व अन्य वारदातो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है

Related Post